Galaxy Watch Active फर्स्ट इम्प्रैशन, 19,990 रुपये की कीमत में क्या यह बेहतर ऑप्शन है ? जानें

Samsung ने अपनी गैलेक्सी वियरेबल्स की एक नई रेंज को अभी हाल में भारत में पेश किया है। इस नई रेंज में कंपनी की नई Galaxy Watch Active काफी पसंद की जा रही है। इस स्मार्ट वॉच का वजन सिर्फ 25 ग्राम है। साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स शामिल किये गये हैं जो वाकई आपको दीवाना बना देंगे। Galaxy Watch Active की कीमत कीमत 19,990 रुपये रखी है। क्या यह इस कीमत में एक बेहतर ऑप्शन साबित होगी? आइये जनते हैं…

डिजाइन: Galaxy Watch Active राउंड डायल में है, और यह ब्लैक, व्हाइट और येलो कलर में मिलेगी। लेकिन हमें टेस्टिंग के लिए मिली ब्लैक कलर में। इसकी फिट और फिनिशिंग काफी प्रीमियम है। इसका वजन सिर्फ 25 ग्राम है। यह वाकई हल्की है और इसे पहनने पर लगता ही नहीं है कि अपने कुछ पहना भी है।

डिस्प्ले: Galaxy Watch Active में 1.1 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है जिसका रिजॉल्यूशन 360×360 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। इसका डिस्प्ले काफी रिच है। धूप में भी डिस्प्ले को आसानी से रीड किया जा सकता है।

परफॉरमेंस: Galaxy Watch Active में डुअल कोर एक्सिनॉज 9110 ड्यूल कोर 1.15GHz प्रोसेसर दिया है और यह Tizen बेस्ड वियरेबल OS 4.0 पर बेस्ड है। इसमें 230mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 45 घंटे का दावा किया है। इसके अलावा इसमें 768 MB रैम और  4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है दी गई है। वही सेफ्टी के लिए यह वाटरप्रूफ IP68 रेटिंग और 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है। Galaxy Watch Active वायरलेस चार्जिंग, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी और वाई-फाई का सपोर्ट करती है।

Galaxy Watch Active की कीमत:गैलेक्सी वॉच एक्टिव की कीमत 19,990 रुपये है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से होगी। वहीं इसे सैमसंग के स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। यह वॉच ब्लैक, डीप ग्रीन, रोज गोल्ड और सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगी।

Galaxy Watch Active के फीचर:  इसमें इसमें बिक्सबी वॉस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है जिसकी मदद से आप फोन को बिना छुए कॉल कर सकेंगे और मैसेज भेज सकेंगे। इसमें एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप, बैरोमीटर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और एम्बिएंट लाइट जैसे सेंसर दिए हैं।

नतीजा: Galaxy Watch Active एक बेहद प्रीमियम प्रोडक्ट है और इसकी क्वालिटी वाकई इम्प्रेस करती है, इसे इस्तेमाल करना आसान है। टाइम, कॉल, मैसेज, एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप, बैरोमीटर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और एम्बिएंट लाइट जैसी खूबियों से यह लैस है। एक अच्छा प्रोडक्ट हमें लगा और इसे ख़रीदा जा सकता है। इसका फुल टेस्ट Review  हम आपके लिए जल्द लेकर आयेंगे।