Galaxy Tab A7 Lite review: Students के लिए खास यह टैब और आपके बजट में है फिट

कोरोना वायरस का कहर कम जरूर हुआ है पर हम सभी इसे पूरी तरफ आज़ाद नहीं हुए हैं. और यही वजह है कि काफी समय से लोग अब घर से ही काम कर रहे है और स्टूडेंट्स (Students) भी घर से ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं, क्योंकि लैपटॉप महंगे होते हैं और मोबाइल की स्क्रीन छोटी होती है, ऐसे में टैबलेट ही सही ऑप्शन रहता है. हांलाकि मार्केट में हर बजट के हिसाब से टैब आपको मिल जायेंगे लेकिन जब बात भरोसे की हो तो एक ही नाम दिमाग में सबसे पहले आता है और वो नाम है सैमसंग (Samsung) का, कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपना नया Galaxy Tab A7 Lite को बाजार में उतारा है। कफी समय इस टैब के साथ हमनें बिताया है. इस टैब में LTE और Wi-Fi वेरियंट उपलब्ध है। लेकिन इस रिपोर्ट में हम Samsung Galaxy Tab A7 Lite का रिव्यू कर रहे हैं. आइये जानते हैं क्या यह वाकई पैसा वसूल डिवाइस है।

स्लिम और कॉम्पैक्ट डिजाइन

Samsung के नए Galaxy Tab A7 Lite का डिजाइन स्लिम होने के साथ कॉम्पैक्ट भी है, जिसकी वजह से आप इसे एक हाथ से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टैब के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मिलती है जबकि पावर और वॉल्यूम बटन को राइट में जगह मिली है। नीचे की ओर स्पीकर ग्रिल, टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसके टॉप पर और नीचे एक-एक स्पीकर मिलता है। टैब के पीछे की तरफ सिंगल कैमरा दिया है लेकिन फ़्लैश लाइट नहीं मिलतीं। Galaxy Tab A7 Lite के वाई-फाई मॉडल का वजन 366 ग्राम और एलटीई का 371 ग्राम है। डिजाइन के मामले में यह टैब अच्छा है और इसे इस्तेमाल करना भी अच्छा है।

कैसा है डिस्प्ले ?

नए Galaxy Tab A7 Lite में 8.7 इंच की WXGA+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1340×800 पिक्सल है। इस टैब का डिस्प्ले ओके है लेकिन कलर्स बहुत रिच नहीं मिलते.लेकिन ये भी है कि इस टैब का डिस्प्ले सॉफ्ट है जिसकी मदद से लंबे समय तक  इस टैब पर काम किया जा सकता है. आपकी आंखो पर भी ज्यादा जोर नहीं पड़ता। इसका टच स्मूथ है और स्क्रॉलिंग में कोई  दिक्कत नहीं होती। यदि आप वीडियो देखने और ऑनलाइन क्लास के लिए Samsung Galaxy Tab A7 खरीदते हैं तो यह आपको निराश नहीं करेगा।

कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए नए Galaxy Tab A7 Lite में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है दिया है जबकि इसके फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।  ये दोनों कैमरे पोट्रेट मोड्स के साथ आते हैं. रियर कैमरे से आप फुल HD (30fps) वीडियो शूट कर सकते हैं. फोटोग्राफी के मामले में यहां परफॉरमेंस ओके रहती है. जबकि इसके फ्रंट कैमरे से फोटो और HD वीडियो शूट कर सकते हैं. हांलाकि फ्रंट कैमरा बहुत शानदार तो नहीं है पर ऑनलाइन क्लास और वीडियो कॉल के लिए अच्छा है, लेकिन बेहतर रोशिनी में आपको काफी अच्छे वीडियो और फोटो ले सकते हैं.

परफॉरमेंस

Samsung ने नए Galaxy Tab A7 Lite में मीडियाटेक हीलियो P22T (MT8786T) ऑक्टकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है जबकि माइक्रो SD कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं. यह टैब एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core 3.1 पर काम करता है. इस टैब के साथ वक़्त मैंने बिताया. परफॉरमेंस के मामले में यह निराश होने का मौका नहीं देता. कॉम्पैक्ट साइज़ की वजह से इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं. हांलाकि मल्टीटैब स्विचिंग के दौरान टैब थोड़ा स्लो जरूर होता है लेकिन आपका काम रुकता नहीं है. लेकिन यह टैब वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन क्लास के लिए काफी अच्छा ऑप्शन जरूर उभर कर सामने आता है. हल्के ग्राफिक्स वाली गेम्स भी आप इस टैब पर आराम से खेल सकते हैं.इसके साथ किड्स मोड भी मिलता है.

इस टैब में लगी 5100mAh की बैटरी फुल चार्ज के बाद एक दिन आसानी से निकाल देती है. Samsung Galaxy Tab A7 Lite की कीमत 14,999 रुपये है. ओवरआल यह एक अच्छा टैब है और आसानी से आपका काम करता है.