First impression: mobiistar का पहला स्मार्टफोन XQ Dual भारत में हुआ लॉन्च

वियतनाम की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी मोबीस्टार (Mobiistar) ने आज भारत में अपना पहला स्मार्टफ़ोन XQ Dual को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फ़ोन को खासतौर पर सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखकर ही उतारा है। भारत में इसकी कीमत 7999 रूपए है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए 30 मई से उपलब्ध होगा। आइये जानते हैं क्या यह एक बेहतर फ़ोन साबित हो पायेगा?

डिजायन: मोबीस्टार XQ Dual डिजायन के मामले में सिंपल है। इसमें 5.5-इंच का फुल HD डिस्प्ले लगा है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5डी ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसका डिस्प्ले काफी बेहतर हैकलर्स रिच है ऐसे में विडियो देखने में मज़ा आयेगा, धूप में भी आसानी से डिस्प्ले को देखा जा सकता है और इसकी व्यू एंगल भी अच्छा है। आजकल ज्यादातर कंपनियां 18:9 स्क्रीन असपैक्ट रेशियो वाले ट्रेंड को अपना रही है लेकिन मोबीस्टार XQ Dual यह कमी महसूस होती है।

परफॉरमेंस: मोबीस्टार XQ Dual में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 505 GPU लगा है। यह फ़ोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के आता है और माइक्रोएसडी कार्ड की  मदद से स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। नया मोबीस्टार XQ Dual एंड्रॉयड 7.1.2 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जोकि एंड्राइड का पुराना वर्जन है  लेकिन यहां पर एंड्राइड 8.0 ओरियो कि कमी महसूस होती है उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी आने वाले समय में एंड्राइड वर्जन को अपडेट कर सकती है। इसमें 3000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS, माइक्रो USB पोर्ट, डुअल सिम आदि हैं।

कैमरा: मोबीस्टार XQ Dual फोटोग्राफी के लिए लिये खास है और यह इसकी खासियत भी कही जा सकती है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP+8MP का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। इसमें पहला सेंसर अपर्चर f/2.0 के साथ है और दूसरा अपर्चर f/2.2 के साथ 120-डिग्री वाइड-एंगल लेंस है। फ़ोन में सेल्फी काफी अच्छी मिलती है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है जोकि वाइड एंगल लेंस के साथ है। फ़ोन के कैमरा सेक्शन बेहतर हैं।

हमारा फैंसला: भारत में मोबीस्टार ने शुरुआत कर दी है, फ़ोन अच्छा है फ़ोन की कीमत ठीक है  इसकी सबसे ख़ास बात इसका फ्रंट ड्यूल कैमरा सेटअप है। इस फ़ोन को ख़रीदा जा सकता है हम उम्मीद करते हैं कि कम्पनी अपने अगले स्मार्टफोन को ट्रेंडी लुक्स और फीचर्स के साथ लाएगी इस फ़ोन का मुकाबला शाओमी रेडमी 5 से होगा