कॉलिंग फीचर के साथ Fire-Boltt Talk स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

फायरबोल्ट (Fire-Boltt ) ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Talk को लॉन्च कर दिया है. इस नई स्मार्टवॉच में कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ फिटनेस ट्रैकर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया हैं. साथ ही इसका डिजाइन भी काफी प्रीमियम है. आपको बता दें कि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ भारतीय बाजार में बिकने वाली यह सबसे सस्ती स्मार्टवॉच है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.

क्या है Fire-Boltt Talk की कीमत ?

बात कीमत की करें तो Fire-Boltt Talk की कीमत 4,999 रुपये है. यह आपको ब्लैक, ग्रीन और ग्रे कलर में मिलेगी. इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से हो रही है। ऑफर के तहत इसे फिलहाल 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. अब इस कीमत में आपको क्या खास फीचर्स मिलने वाले हैं आइये आपको बताते हैं.

Fire-Boltt Talk के फीचर्स

नई Fire-Boltt Talk स्मार्टवॉच अपनी कीमत की वजह से सेगमेंट में इकलौती स्मार्टवॉच है जिसके साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिल रहा है. इसमें ब्लूटूथ वॉयस के साथ कॉल असिस्टेंट फीचर भी दिया गया है. यह ब्लूटूथ v5 के साथ है. इतना ही नहीं यूजर्स इस स्मार्टवॉच से म्यूजिक भी कंट्रोल कर सकेंगे. इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है, हालांकि iOS के साथ इस्तेमाल करने पर कॉलिंग फीचर नहीं मिलेगा.

डिस्प्ले और डिजाइन

नई Fire-Boltt Talk स्मार्टवॉच में 44mm बेवल कर्व्ड ग्लास 3D HD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है.डिस्प्ले की बॉडी स्टेनलेस स्टील की है जिसके साथ सिलिकॉन स्ट्रैप है. इसकी बैटरी को लेकर कॉलिंग फीचर के साथ 5 दिनों और नॉर्मल मोड में 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसकी बैटरी को 120 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें सिंगल बटन है जो कि नेविगेशन के लिए है. इस स्मार्टवॉच में फिटनेस के लिए हार्ट रेट और SpO2 सेंसर दिए गए हैं. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में कई मल्टीस्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, फुटबॉल आदि शामिल हैं. कीमत के लिहाज से यह काफी अच्छी स्मार्टवॉच कही जा सकती है.