ऑटो डेस्क। मिलान में चल रहे 2018 EICMA मोटरसाइकिल शो में होंडा ने CBR500R, CB500X और CB500F को पेश किया है। इन तीनों बाइक्स में समान इंजन दिया है, लेकिन इनकी स्टाइलिंग काफी अलग है और इनकी अपील भी एक दूसरे से जुदा है। इन बाइक्स में 471 cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 47bhp की पावर देता है।
2019 होंडा CBR 500 cc रेंज में संशोधित एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। वहीं, डिस्ट्रीब्यूशन और इनटेक में भी सुधार किया गया है। ये बाइक्स अब एंटी-रिबाउंड क्लच के साथ स्टैंडर्ड आएंगी। इसका मतलब प्रत्येक मोटरसाइकिल में कई बदलाव किए गए हैं।
होंडा CBR500R के बारे में बारे में बात करें तो यह फुल-फेयर्ड बाइक है जो मौजूदा वर्जन के मुकाबले में ज्यादा प्रभावशाली है। इसमें LED हेडलैंप्स दिए गये हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिए गए हैं। बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ गेट इंडीकेटर, ओवरस्पीड वार्निंग और संशोधित रियर शॉक एब्जॉर्बर हैं। बाइक को हल्का बनाते हुए इसका वजन 152 kg रखा है।
वही CB500F की बात करें तो यह एक स्ट्रीट-फाइटर वर्जन है जो कि CBR500R पर बेस्ड है। इसमें रियर शॉक्स, LCD कंसोल और शार्पर-लुकिंग डिजाइन भाषा दी गई है। 2019 CBR500F में फुल LED लाइटिंग, सिंगल लेंस के साथ intermittent शामिल हैं।
इसके अलावा बात होंडा CB500X की बात करें तो यह दोनों बाइक्स के मुकाबले थोड़ी अलग है और काफी बदलाव किये गये हैं। इस बाइक को अफ्रीका ट्विन के साथ डिजाइन किया गया है और अब स्पोर्ट्स एयरोडायनामिक्स में सुधार हुआ है। इसमें भी फुल LED लाइट्स के साथ इंडीकेटर्स और रियर शॉक एब्जॉर्बर में सुधार किया गया है। इसके असावा CB500X के सस्पेंशन में भी सुधार करके फ्रंट फॉर्क्स को 10 mm और रियर को 18 mm बढ़ाया गया है। बाइक के फ्रंट टायर 17-इंच की बजाए अब 19-इंच दिए गए हैं। भारत में ये सभी बाइक्स कब तक लॉन्च होंगी इस बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।