अगर आप जो दमदार बाइक की राइड करना पसंद करते हैं तो डुकाटी ने भारत में अपनी नई प्रीमियम बाइक स्क्रैम्बलर Mach 2.0 को लॉन्च किया है। भारत में लॉन्च होने से पहले ही यह बाइक हिट हो चुकी है। आइये जानते हैं क्या खास है इस नई बाइक में।
डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0 के इंजन की बात करें तो इसमें 803cc का एयर कूल्ड L-twin इंजन लगा होगा। जोकि 73hp @ 8,250 rpm पर देता है और 67Nm टार्क @ 5,750 rpm पर देता है, इसके अलावा यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी इसी इंजन को अपनी स्क्रैम्बलर रेंज की सभी बाइक्स में भी इस्तेमाल करती है।
कीमत की बात करें तो डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0 की दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत 8.52 लाख रुपये रखी गई है। बाइक का लुक्स और फीचर्स काफी अच्छे हैं लॉन्ग राइड के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित होगी। यह बाइक डुकाटी के भारत में मौजूदा सभी 7 डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।