Dolby On में ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ लाइव स्ट्रीमिंग का मिलेगा मज़ा

नई दिल्ली: Dolby On को अब गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर पर उपलब्ध कर दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि Dolby On एक ऑडियो रिकॉर्डिंग एप है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन  से डॉल्बी (Dolby) साउंड क्वालिटी के साथ ऑडियो और वीडियो को रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है. खास बात यह है कि इस एप की मदद से लाइव स्ट्रीम भी करने का मौका मिलता है.

Dolby On एप में ऑटोमैटिक कंप्रेशन, ईक्यू, लिमिटिंग, नॉइस रिडक्शन, स्टेरियो वाइडनिंग, डी-एसिंग जैसे ऑडियो इफेक्ट्स शामिल किये गये हैं. इसके अलावा  इसमें सॉनिक रिकॉर्डिंग फीचर भी मिलता है. यानी आप बिना किसी स्टूडियो के भी डॉल्बी (Dolby) साउंड के साथ ऑडियो और वीडियो दोनों की रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकेंगे.

iOS एप में ट्विटर या फेसबुक पर कंटेंट शेयर करने के लिए एक इन-बिल्ट लाइव स्ट्रीमिंग फीचर भी शामिल किया गया है. ध्यान रहे कि आप, बेहतर लाइव स्ट्रीमिंग तभी कर पायेंगे जब आपके पास बेहतर सिग्नल वाला इंटरनेट डाटा होगा.

Dolby On एप में वीडियो के लिए अपने फोन या टैबलेट की सेटिंग के जरिये अपने शॉट को फ्रेम करें और सुनिश्चित करें कि आपके स्थान पर पर्याप्त रौशनी है. ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए लेवल की जांच करें. इन-एप लेवल मीटर पर नजर रखें यदि आप लाल जोन में हैं तो क्लिपिंग से बचने के लिए अपनी आवाज को कम करें या फोन को और दूर रखें. Dolby On के साथ अपना माइक भी इस्तेमाल कर सकते हैं.