Coolpad का नया स्मार्टफोन मेगा 2.5D कैसा है

Coolpad ने अपना नया smartphone “मेगा” आज दिल्ली में लांच कर दिया है। फ़ोन की कीमत 6,999 रुपए रखी है जो की सराहनीय है। फ़ोन एक्सकलुसिव ऐमज़ॉन पर उपलब्ध होगा। यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है जिसमें कुछ नए और अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। फ़ोन में 5.5 इंच का HD डिस्पले लगा है। इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए फ़ोन में 1GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735P चिपसेट लगा है साथ ही 3GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी मिलेगी वही यह फ़ोन 32GB तक माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट करता है।

Coolpad Mega

लुक्स के मामले नया coolpad मेगा 2.5D  प्रीमियम नज़र आता है। यह वाकई लाइट वेट फ़ोन है इसका वजन सिर्फ 140 ग्राम है। कैमरे की बात करें तो फ़ोन में 8MP रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह फ़ोन सेल्फ़ी लवर्स को पसंद आएगा। नया मेगा2.5D में 2500mAh की बैटरी लगी है जोकि 9 घंटे तक के टॉक टाइम और 200 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है। इसके अलावा यह ड्यूल 4G सिम सपोर्ट करता है।

Coolpad Mega 2

नया मेगा 2.5D एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है और इस पर कंपनी का कूलयूआई 8.0 स्किन शामिल है।इसके अलावा फ़ोन गोल्ड, वाइट और ब्लैक कलर्स में मिलेगा। इसे खरीदने के लिए 10 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके है और 24 अगस्त से यह फ़ोन अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा ।