Citroen ब्रांड की हुई भारत में एंट्री, C5 Aircross SUV होगी लॉन्च

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क। फ्रांस की ऑटो-निर्माता Citroen ने बुधवार को भारत में दस्तक दे दी है। कंपनी भारत में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की पुष्टि की और साथ ही भारत में अपने नए प्लान्स के बारे में भी बात की ।

PSA Group कंपनी ने इस दौरान भारत में लॉन्च होने वाले अपने पहले प्रोडक्ट Citroen C5 Aircross SUV को भी पेश किया, Citroen C5 Aircross SUV  को भारतीय कार बाजार में  साल 2020 में लॉन्च किया जायेगा। इस गाडी को  कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में बनाया जायेगा और इस SUV का 95% हिस्सा भारत में बनाया जाएगा।

इंजन की बात करें तो Citroen C5 Aircross SUV दो इंजन विकल्प में  उतारा जायेगा। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे। इसका पेट्रोल इंजन जहां 130 bhp की ताकत देगा तो वही इसका डीजल इंजन 180 bhp की पावर देगा । दोनों वेरिएंट्स में नया EAT8 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के रूप में मिलेगा।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन दिया गया है। इसमें ड्राइवर असिस्ट, हाईवे ड्राइवर असिस्ट, लेवल-टू ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम के साथ 6 अडवांस्ड कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, ऑटो हाई बीम फीचर के साथ स्मार्ट हेडलैंप्स, अटेंशन असिस्ट, क्रॉस-ट्रैफिक डिटेक्शन, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

आपको बता दें कि नई Citroen C5 Aircross पिछले साल पेश की गई थी। यह  World Cat Of The Year (WCOTY) डिजाइन अवार्ड की फाइनलिस्ट में से एक थी। इसके लुक्स में बोल्ड और स्टाइल दोनों का तड़का मिलेगा इस SUV की लंबाई 4500 मिलीमीटर है।