Chetak Chic के नाम से 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा Bajaj का नया स्कूटर! जानें कीमत

बजाज ऑटो अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 16 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस समारोह में दो खास मेहमान, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी और नीती योग के सीईओ अमिताभ कांत भी शामिल होंगे। बजाजऑटो की तरफ से यह उनका पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। वैसे कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Chetak Chic होगा नाम! :सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर अर्बनाइट”(Urbanite) ब्रांड के अन्तर्गत लॉन्च किया जाएगा। और इसका नाम ‘Chetak Chic’ होगा और इस नाम को कंपनी ने रजिस्टर्ड करवाया है।बताया जा रहा है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कई नए फीचर्स से लैस होगा। लॉन्च से पहले इसकी कई तस्वीरें भी सोशल प्लेटफार्म पर लीक हो चुकी हैं। इसका डिजाइन कंपनी के पुराने स्कूटर जैसा हो सकता है जो रेट्रो लुक वाले स्कूटर्स की याद दिलाएगा।

खास फीचर्स: लीक हुई फोटो के मुताबिक इसमें चौड़े फ्रंट ऐप्रन, कर्व साइड पैनल और बड़े रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैम्प और टेल लैम्प्स देखने को मिल सकते हैं।  फीचर्स की बात करें तो ऐसी सम्भावना है कि नए मॉडल में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) मिलेगा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बैटरी रेंज जैसे फीचर्स उपयोगी साबित होंगे।

बिक्री के लिए सबसे पहले यहां उपलब्ध होगा: सोर्स के मुताबिक बजाज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई फेज में उपलब्ध कराएगी। पहले फेज में कंपनी इसे पुणे और बैंगलोर में उपलब्ध कराएगी उसके बाद देश के अन्य शहरों तक यह स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा। माना जा रहा है कि इसकी कीमत एक लाख रुपये हो सकती है।