अपनी कार से लॉन्ग ड्राइव पर जाना सबको पसंद होता है लेकिन इस बारिश के मौसम में कुछ चीज़ें अगर आपकी कार में नहीं हैं तो उनसे आपकी ड्राइविंग का मज़ा ख़राब हो सकता है। लॉन्ग ड्राइव के लिए मैप पढ़ने और रास्ता देखने के लिए फ़ोन होल्डर एक बेहद जरूरी कार एक्सेसरी है। ऐसे ही और भी कुछ एक्सेसरीज हैं जिनको अपनी कार में रखने से आप यक़ीनन अपनी ड्राइव को और एन्जॉय कर पायेंगे। हम आपके लिए कुछ ऐसे ही आइटम्स लेकर आए हैं जिसको कार में इस्तेमाल करने आप कार और अच्छी लगेगी और आप ड्राइव का मजा भी उठा सकेंगे।
Car Accessories Under 500
Car Phone Holder
कार में फ़ोन होल्डर होना बेहद जरूरी है जिससे आपका फ़ोन यहाँ-वहाँ ना गिरा रहे और डैमेज होने से बचे। वैसे आपो कई फ़ोन होल्डर मिल जाएंगे लेकिन आप Elv ब्रांड का फ़ोन देख सकते हैं जो आसानी से आपकी कार में सेट हो सकता है। इसे लॉक और रिलीज़ करना बेहद आसान है और यह सभी तरह के मोबाइल फ़ोन को होल्ड करने में सक्षम है। यह आपको 360 डिग्री रोटेशनल फीचर से लैस मिल जाएगा जिसका मतलब है की आप इसे पोर्ट्रेट और लैंडस्केप व्यू में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके ही इसमें लगी स्प्रिंग की मदद से आप इसे अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं। आपको ये प्रोडक्ट ऑनलाइन 349 रूपये की कीमत पर मिल जाएगा।
Car Perfume
आपकी कार में परफ्यूम नहीं है तो इस बारिश के टाइम में आपकी कार से अनचाही स्मेल आने की पूरी संभावना है। इसके लिए जरूरी है कि आप कार परफ्यूम अभी खरीदे और अपनी कार को पसीने या अनचाही स्मेल से दूर रखें। आप ऑनलाइन कार परफ्यूम ख़रीद सकते हैं जो कम-से-कम 60 दिनों तक चलते हैं और साथ ही आपको इनमें कई खुशबू के ऑप्शन भी आसानी से मिल जाएंगे। जेल बेस्ड परफ्यूम आमतौर पर ज़्यादा चलते हैं और इनके गिरने या बिखरने की कोई उम्मीद नहीं होती जो इन्हें आपकी पसंद बनाने के लिए काफी है। इन्हे आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑन- ऑफ भी कर सकते हैं और आपको यह ऑनलाइन 325 रुपये की कीमत पर मिल जाएंगे।
Windshield Cleaner Tablet

किसी भी कार की विंडशील्ड बेहद नाज़ुक और जरूरी हिस्सा होती है जिसको क्लीन और मेन्टेन रखना जरूरी होता है। अक्सर देखने में आता है कि लोग गंदे पानी या गीले कपड़े से अपनी कार की विंडशील्ड को क्लीन करते हैं जिससे काफी निशान पड़ जाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप विंडशील्ड क्लीनर टेबलेट ख़रीद लें। आप HSR ब्रांड का प्रोडक्ट ऑनलाइन आसानी से ख़रीद सकते हैं , जिसमें आपको 10 टेबलेट का सेट मिलता है और इनकी कैपेसिटी 4 लीटर की होती है। आपकी विंडशील्ड पर चाहे जैसे दाग-धब्बे हो ये टेबलेट उन्हें मिनटों में क्लेन कर सकती है। इसके साथ ही आप इसे पेंट वाले सरफेस पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमत 197 रुपये है।