Canon EOS M50 मिररलेस कैमरा भारत में हुआ लॉन्च

टेक डेस्क। अपने शानदार कैमरे के लिए जानी जाती कैमरा निर्माता कंपनी कैनन इंडिया ने अपना नया मिरर लेस कैमरा लॉन्च कर दिया है। कैनन के इस नए कैमरे का नाम EOS M50 है। कम और खराब रोशिनी के लिहाज से यह एक बढ़िया कैमरा माना जा रहा है। कैनन ने इसमें DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर को शामिल किया है इतना ही नहीं इससे रियल 4K मूवी शूटिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा।

कीमत कि बात करें तो कैनन ने EOS M50 मिरर लेस कैमरे की भारत में कीमत 61,995 रुपये कीमत रखी है। इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो इसमें 24.1 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। कैमरे की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए इसमें ड्यूल पिक्सल CMOS AF फीचर शामिल किया गया है। कैमरा लो लाइट में अल्ट्रा हाई डेफिनिशन मूवी शूट कर सकता है। IS lenses की मदद से मूवी शूट करते वक्त यूजर्स को स्टेबलिटी मिलेगी।

Canon EOS M50 स्पेसिफिकेशन्स:

Dimensions: Approx. 116.3 x 88.1 x 58.7 mm
Weight: Black: Approx. 387g (CIPA compliant), 351g (body only)
White: Approx. 390g (CIPA compliant), 354g (body only)
Image sensor: 24.1 mega-pixel APS-C CMOS sensor
Imaging processor: DIGIC 8
ISO speed: 100-25,600 (expandable to 51,200)
Continuous shooting speed: Approx. 10 fps (One-Shot AF), 7.4 fps (Servo AF)
Maximum video quality: 4K 25p
AF: Max.143/99points (Switches automatically depending on lens)
Wi-Fi/ NFC/ Bluetooth: Yes
LCD: 3.0” (approx. 1.04 million dots) Vari-angle touch panel