नई दिल्ली (बनी कालरा)। Canon लगातार नई टेक्नोलॉजी वाले कैमरे पेश कर रही है। आज कंपनी ने भारत में अपना नया EOS RP फुल-फ्रेम वाला मिररलेस कैमरा लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो इस कैमरे की सिर्फ बॉडी की कीमत 1,10, 495 रुपये है जबकि बॉडी+किट की कीमत 1,99,490 रुपये रखी है।
स्पेसेफिकेशन्स: यह कैमरा 26.2 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम मिररलेस सेंसर और RF माउंट है साथ ही यह लेटेस्ट DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर से लैस है। आपको बता दें कि EOS RP कैनन के DSLR लाइन-अप का सबसे हल्का और कॉम्पैक्ट कैमरा है। इसके अलावा इस कैमरे में डिजिटल लेंस ऑप्टिमाइजर इनबिल्ट है। कुछ और फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोफोकस के लिए एडवांस और रिस्पॉन्सिव एएफ सिस्टम दिया गया है। कंपनी का मानना है कि यह कैमरा काफी फ़ास्ट और सटीक ऑटोफोकस को ट्रैक कर सकता है। वही कम रोशिनी में भी नया EOS RP बढ़िया फोटो शूट करने में सक्षम है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें बिल्ट-इन वाईफाई और ब्लूटूथ दिया गया है। इसमें आसानी से डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके अलावा कैनन ने 6 नए RF माउंट लेंस भी लॉन्च किए हैं, जिनमें 15-35mm f/2.8L IS USM, 24-70mm f/2.8 IS USM, 70-200 f/2.8L IS USM, 85mm f/1.2L USM, 85mm f/1.2l USM DS और 24-240mm f.4-6.3 IS USM शामिल हैं।