डॉक्युमेंट्स स्कैन करने और उन्हें पीडीएफ में बदलने के लिए जैसे कामों को आसानी से करने वाली पॉपुलर ऐप CamScanner को अब आप डाउनलोड नहीं कर सकेंगे क्योकिं गूगल ने अपने प्ले स्टोर हटा दिया है। दरअसल गूगल ने यह कदम ऐप से मालवेयर फैलने के दावे के बाद उठाया है, जिसके बारे में सिक्योरिटी फर्म कैसपरस्काई के रिसर्चर्स ने बताया था।
रिसर्चर्स ने ऐप की गूगल प्ले प्रोफाइल पर कई शिकायतें पाई थीं। इनमें कहा गया था कि ऐप में कुछ अन्वॉन्टेड फीचर्स की मौजूदगी है। इस प्रोफाइल पेज को को हटाया जा चुका है।
हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि उसके आईओएस ऐप में परेशानी नहीं आई है। कैमस्कैनर ने कहा है कि वह गूगल प्ले स्टोर के लिए अपडेटेड वर्जन तैयार कर रही है। CamScanner नाम के इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 4.6 रेटिंग मिली है।