BS6 इंजन के साथ Honda Active 125 हुआ लॉन्च, अब मिलेगी ज्यादा माइलेज

BS6 इंजन के साथ होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने अपना नया Activa 125 लॉन्च कर दिया है।  दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,490 रुपये से शुरू होती है। कंपनी  Activa 125 की डिलीवरी नवरात्रि में शुरू होगी। कंपनी का दावा है नया मॉडल अब 13 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा।

इंजन: नए Activa 125 में 125 cc का BS6  PGM FI इंजन लगाया है, यह इंजन 8.1 Bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि यह  इंजन 13 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा साथ ही बेहतर परफॉरमेंस भी देगा।  यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है।  

नए Activa 125 में हैं कई अच्छे फीचर्स: होंडा के नए एक्टिवा 125 में  कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। इसमें  नया ACG स्टार्टर फीचर जोड़ दिया है जिसकी वजह से जब आप स्कूटर को स्टार्ट करेंगे तो आवाज नहीं होगी। इसके अलावा नए एक्टिवा 125 में नया डिजिटल-एनालॉग कंसोल मीटर लगाया है और इसमें आपको कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। यहां आप रियल टाइम फ्यूल कंजम्पशन, ओवरऑल माइलेज और स्कूटर कितना चलेगा, ये सब कुछ आप जान पाएंगे। वैसे इस तरह के फीचर महंगी कारों में देखने को मिलते हैं।  इसके अब फ्रंट ग्लोव बॉक्स की सुविधा मिलेगी जहां आप अपना जरूरी सामान रख सकते हैं।