BMW G 310 RR बाइक हुई लॉन्च, दमदार लुक्स के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर

प्रीमियम और लक्ज़री ऑटोमोबाइल कंपनी BMW Motorrad India ने भारत में अपनी बाइक  BMW G 310 RR स्पोर्टबाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसमें दो वेरिएंट BMW G 310 RR स्टैंडर्ड और BMW G 310 RR Style Sport शामिल है। कंपनी की माने तो यह बाइक लुक , डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में कमाल करने वाली है।  जो लोग प्रीमियम बाइक्स लेने  हैं लेकिन बजट की दिक्कत का सामना करते थे,उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। 

इंजन एंड फीचर्स

इंजन के मामले में इस नई बाइक BMW G  310 RR  में 313cc  सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा मिलेगा जो 33.5bhp का पावर देता है और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक 6-speed gearbox से लैस है.यह बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 2.9 सेकंड में पकड़ सकती है और बाइक की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में  5.0-इंच का TFT डिस्प्ले आपको मिल जाएगा। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइड-बाय-वायर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और चार राइडिंग मोड्स – अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन जैसे कई उम्दा फीचर्स भी मिल जाएंगे। 

कीमत और ऑफर्स

BMW G 310 RR

कंपनी ने BMW G 310 RR  के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 2.85 लाख रुपये रखी है वहीं  BMW G 310 RR स्टाइल स्पोर्ट वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये रखी गई है। इसकी बुकिंग भी कंपनी अनाउंस कर चुकी है। ऑफर्स की बात करें तो कंपनी अभी जीरो डाउन पेमेंट पर 3999 रुपये की EMI पर 2022 BMW G 310 RR बाइक खरीदने का ऑफर दिया है।