नई दिल्ली। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी BMW ने बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए नई हाइब्रिड ई-बाइक को लॉन्च किया है, इस बाइक का नाम एक्टिव हाइब्रिड ई-बाइक दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में 504 वाट हाई-परफॉर्मेंस बैटरी लगाई है जो पूरी तरह इसके फ्रेम से जुड़ी हुई है। इस हाइब्रिड ई-बाइक रोड बाइक और माउंटेन बाइक का मिक्स्चर है यानी आप इसे यानी खराब रोड्स पर भी आराम से चला सकेंगे वो भी बिना किसी परेशानी के।
कीमत की बात करें तो यूरोप में BMW की इस ई-बाइक की कीमत 3,400 यूरो (करीब 2.6 लाख रुपये) है। लेकिन भारत में यह ई-बाइक कब लॉन्च होगी, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
बस एक बार चार्ज करने पर यह 100 किमी की दूरी तय कर सकती है। रात में सेफ्टी के लिए इसमें आगे की तरफ एक LED लाइट लगाईं गई है। वही इसकी टॉप स्पीड 25 प्रतिघंटा है। वैसे अगर इसकी स्पीड थोड़ी और ज्यादा होती तो बेहतर होता उन लोगों के लिए जो हाईस्पीड में इन्हें चलाना पसंद करते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस ई-बाइक में एक ऐसी नई सीट लगाई है जो काफी आरामदायक कंफर्टेबल है कि ब्रेक लगाते समय भी आपको स्टेबल रखती है।