अगर बजट है 30 हजार रुपये तो ये बेस्ट Smart TV बनेगें आपकी पसंद, जानिये खूबियां

निधि शर्मा: जब से OTT प्लेटफार्म पर वेब सीरिज का चलन शुरू हुआ और तब से स्मार्ट टीवी (smart TV) की डिमांड भी बढ़ने लगी है. लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि बड़ी-बड़ी फिल्मे भी OTT पर रिलीज हो रही है. अब घर पर सिनेमा का मज़ा लिया जा सकता है. और वैसे भी इस कोरोना काल में लोग घर पर ही अपनी जान बचाने में लगे हैं. इस रिपोर्ट में हम आपके लिए 25 हजार रुपये से कम के बजट में 42/43 इंच के कुछ खास स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं.

Thomson smart TV
स्मार्ट टीवी सेगमेंट में Thomson एक बड़ा और पॉपुलर ब्रांड है. अगर आपका बजट 30 हजार रुपये से कम है तो आप कंपनी का  Oath Pro सीरिज का का 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी खरीद सकते है. आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 27,999 रुपये है. इस टीवी पर एक साल की वारंटी मिल रही है. इस टीवी का डिस्प्ले काफी बेहतर है जोकि एक IPS पैनल है. बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए इस टीवी में 4K के साथ HDR का भी सपोर्ट दिया है.इसमें 30W के दो स्पीकर्स दिए हैं जिसका साउंड अच्छा है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wifi, HDMI, USB और Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं। साउंड के लिए इनमें Dolby digital plus, Dolby vision जैसे फीचर्स मिलते हैं.इस टीवी में वॉयस कमांड के जरिए गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है. इस टीवी का डिजाइन काफी इम्प्रेस करता है.

KODAK 7XPRO smart TV
कोडक (Kodak) के स्मार्ट टीवी भी किफायती होने के साथ-साथ बेहतर क्वालिटी से लैस हैं. 42 इंच साइज़ में कोडक (Kodak) का ‘7XPRO’ स्मार्ट टीवी एक अच्छा ऑप्शन है. आप इस टीवी को फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं और इसकी 19,999 रुपये है. इसमें 30W का साउंड आउटपुट आपको मिलेगा जोकि इम्प्रेस करता है. इसमें अलग डिस्प्ले बेहतर है और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.  इस टीवी पर फिल्म, क्रिकेट, वेब सीरीज और गेमिंग का अच्छा एक्सपीरियेंस मिलता है. इसमें सभी स्ट्रीमिंग सर्विस वाले एप जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी जैसे एप डाउनलोड कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट भी मिलते हैं. इस टीवी का डिजाइन ओके है.

OnePlus smart TV
स्मार्ट फ़ोन सेगमेंट में तहलका मचाने के बाद OnePlus ने भी स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एंट्री कर ली है. 43 इंच साइज़ के टीवी सेगमेंट में कंपनी की Y-Series काफी अच्छी है और इसकी कीमत 24,999 रुपये है.  यह टीवी 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. इसमें फुल एचडी डिस्प्ले DCI-P3 कलर गेमट टेक्नोलॉजी दी गई है. इस टीवी का डिजाइन आपको पसंद आएगा. साउंड के लिए 20W के स्पीकर्स दिए हैं, लेकिन साउंड बहुत ज्यादा तेज नहीं मिलेगा.कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ की भी सुविधा दी गई है, इसके अलावा इनमें Oxygen Play, OnePlus कनेक्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. यह टीवी में एंड्रॉयड पाई 9.0 और गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट मिलता है।