ये हैं देश की बेस्ट 125cc बाइक्स, जानिए कौन सी बाइक है सबसे आगे

नई दिल्लीः 100cc और 110cc  इंजन वाली बाइक्स का बाजार भारत में काफी बढ़ा है. लेकिन जब पावर और माइलेज की बात आती है तो 125cc इंजन वाली बाइक्स का नाम सबसे पहले आता है.  इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपके लिए देश में मौजूदा 125cc इंजन वाली बाइक्स के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में.

Bajaj Pulsar 125 Neon

125cc बाइक सेगमेंट में बजाज की पल्सर 125 Neon एक पावरफुल बाइक है. इसके अलावा यह बाइक स्लिप सीट वर्जन में भी उपलब्ध है. इस बाइक में 124.4 cc का DTS-i इंजन लगा है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता करता है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर में यह बाइक 57.5 किलोमीटर की माइलेज देती है. बाइक का लुक पल्सर 150 Neon के जैसा ही है. लेकिन इस बाइक का वजन 140 किलोग्राम है, जबकि इसके स्लिट सीट वर्जन का वजन 142 किलोग्राम है. लेकिन ज्यादा वजन की वजह से हैवी ट्रैफिक में इसे राइड करना थोड़ा चुनौती भरा हो सकता है. सेफ्टी के लिए इस बाइक के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है. बाइक के दोनों टायर्स में 17 इंजन के टायर्स दिए गये हैं. इसके अलावा यह बाइक स्लिप सीट वर्जन में भी उपलब्ध है.

कीमत

  • PULSAR 125 DRUM CBS: 71,123 रुपये
  • PULSAR 125 DISC CBS: 75,923 रुपये
  • PULSAR 125 SPLIT SEAT: 79,219 रुपये

Hero Glamour 125

इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की ग्लैमर125 एक बढ़िया बाइक है. ग्लैमर का डिजाइन काफी स्टाइलिश है. इंजन की बात करें तो SP125  में नया फ्यूल-इंजेक्टेड BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी. बाइक में एनालॉग और डिजिटल स्पीडोमीटर दिया हुआ है, जिसमें कई जानकारी देखने को मिलती हैं.  इस बाइक का वजन 123 किलोग्राम है, ऐसे में हैवी ट्रैफिक में आसानी से चलाया जा सकता है.

कीमत

  • Glamour 125 SELF START DRUM BRAKE ALLOY WHEEL – Fi: 69,750 रुपये
  • Glamour 125 SELF START DISC BRAKE ALLOY WHEEL – Fi:  73,250 रुपये

Honda SP125

125cc  बाइक सेगमेंट में सबसे एडवांस्ड और ज्यादा फीचर्स से लैस है होंडा की SP125 बाइक. इस बाइक में नया फ्यूल-इंजेक्टेड BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं. बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बाइक का लुक्स स्पोर्टी है और इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी.

कीमत

  • Honda SP125 DRUM: 74,407 रुपये
  • Honda SP125 DISC: 78,607 रुपये

नतीजा

125cc बाइक सेगमेंट में हीरो ग्लैमर, बजाज पल्सर 125 और होंडा SP125 ये सभी बाइक्स बेहतर हैं. लेकिन बात वैल्यू फॉर मनी बाइक की करें तो यहां पर हीरो ग्लैमर सबसे आगे है. जबकि होंडा की SP125 फीचर्स की वजह से आगे है. लेकिन हाईवे पर बेहतर परफॉरमेंस बाइक की करें तो यहां पर बजाज पल्सर आगे निकल जाती है. अब यह आपको तय करना है कि आपको कौन सी बाइक खरीदनी है.