Bajaj Pulsar के तीन मॉडल ब्लैक पैक एडिशन में हुए लॉन्च

16 साल पहले बजाज ने पल्सर को भारत में पेश किया था और अभी तक यह ब्रांड मार्किट में अपने भरोसे को कायब किये हुए है। आज भी इस ब्रांड के ग्राहकों की कोई कमी नहीं है।

बजाज ऑटो ने पल्सर 150, पल्सर 180 और पल्सर 220f को ब्लैक पैक एडिशन में पेश किया है। बजाज ऑटो ने भारत में एक करोड़ पल्सर को लिया है। पल्सर ब्लैक एडिशन में कुछ फीचर्स हुए शामिल किये हैं जिनमे वाइट एलाय व्हील्स, नये स्टाइलिश डीकल्स, प्रीमियम पेंट और डीकल्स फिनिश और सेंट क्रोम एग्जॉस्ट कवर शामिल हैं  इन फीचर्स के अलावा बाइक में और किसी भी तरह का कोई और बदलाव नही किया है।

बजाज ऑटो के वाइस प्रेसिडेंट (मोटरसाइकिल) एरिक वास ने कहा “पल्सर देश में नंबर 1 स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड है। दुनिया भर में 25 देशों और उनमें से ज्यादातर में मार्केट लीडर है दुनिया भर के 1 करोड़ पल्सर ग्राहकों के मील का पत्थर हासिल करने पर हमें गर्व है, और इसी मौके पर पल्सर ब्लैक एडिशन को पेश किया गया है”

बजाज ऑटो के अनुसार, पल्सर देश में नंबर 1 स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड है। दुनिया भर में 25 देशों और उनमें से ज्यादातर में मार्केट लीडर है दुनिया भर के 1 करोड़ पल्सर ग्राहकों के मील का पत्थर हासिल करने पर हमें गर्व है।

16 साल पहले बजाज ने पल्सर को भारत में पेश किया था और अभी तक यह ब्रांड मार्किट में अपने भरोसे को कायब किये हुए है। आज भी इस ब्रांड के ग्राहकों की कोई कमी नहीं है।