बनी कालरा: बजाज ऑटो ने पिछले साल 16 अक्टूबर को अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak से पर्दा उठाया था, और तभी इसे इसके लॉन्च होने का इंतजार होने लगा. लेकिन अब इसके लॉन्च होने की तारीख सामने आ चुकी है. जीहां 14 जनवरी को कंपनी Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है. आइये जानते हैं क्या होगी इसकी कीमत ? और साथ ही नजर डालते हैं इसके फीचर्स पर.
बजाज ऑटो नए चेतक को लॉन्च करने के बाद सबसे पहले इस स्कूटर को पुणे में बेचेगी, उसके बाद इसे अन्य मेट्रो शहरों में उपलब्ध करा दिय जायेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी शुरुआत में इसे केटीएम शोरूम से बेचेगी, बाद में धीरे-धीरे बजाज इस स्कूटर की बिक्री के लिए नए डीलरशिप भी बनाने की योजना पर काम चल रहा है.
फीचर्स की बात करें तो चेतक में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर और IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है. नोट करने बात यह है कि इसकी बैटरी रिमूवेबल नहीं है, यानी आप बैटरी को स्कूटर से बाहर निकाल नहीं सकते. इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट) दिए हैं. फुल चार्ज होने पर यह 95 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा, जबकि सपोर्ट मोड पर यह 85 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
नया चेतक बेहद प्रीमियम स्कूटर है और यह रेट्रो स्टाइल में आता है. कंपनी ने इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, प्रीमियम स्विच गियर, फुल-एलईडी लाइटिंग और डिजिटल कंसोल मीटर देखने को मिलते हैं.
कंपनी के मुताबिक कि चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत अट्रैक्टिव होगी, लेकिन अग्रेसिव नहीं होगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है. अब देखना होगा क्या नया चेतक एक बार फिर से इतिहास दोहरा पायेगा.