महज 30 मिनट में अपनी कार में फिट करें हाई क्वालिटी सीट कवर, जानिये कीमत और फीचर्स

बनी कालरा: एक्सेसरीज किसी भी कार की खूबसूरती को काफी हद तक बढ़ा देता है, जिसमें सीट कवर काफी अहम् होते हैं. वैसे तो मार्केट में आपको तमाम तरह के सीट कवर आसानी से मिल जायेंगे, लेकिन सीट कवर के साथ सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि एक बार इन्हें चढ़ाने के बाद जब काफी इन्हें वाश करना हो तो इन्हें उठाने में काफी समय बर्बाद हो जाता है, जिसकी वजह से लोग इन्हें ऊपर से ही साफ़ कर लेते हैं, और ज्यादातर मामलों में सीट कवर आपको गंदे ही रह जाते हैं क्योंकि उनकी ठीक से सफाई नहीं हो पाती.

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ISO TS/ 16949 सर्टिफाइड कंपनी, ऑटो फॉर्म इंडिया (Auto form india) ने भारत में पेश किये हैं प्रीमियम क्वालिटी के सीट कवर जोकि बहुत ही आसानी से फिट किये जा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बिना समय बर्बाद किये उतारे भी जा सकते हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.

क्वालिटी और फिटिंग

ऑटो फॉर्म इंडिया की तरह से हमें हमारी कार के लिए सीट कवर टेस्टिंग के लिए दिए गये. ये सीट कवर स्पेशल ऑर्डर पर भी तैयार किये जाते हैं, बस आपको अपनी कार का मॉडल बताना होगा. आमतौर पर सीट कवर बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं होते, लेकिन ये जो सीट कवर हमें मिले, उनकी क्वालिटी और डिजाइन पहली ही नज़र में इम्प्रेस कर देते हैं. ये इतने प्रीमियम नज़र आते हैं  कि आपका मान बार-बार इनको देखने का करेगा.

हाई क्वालिटी मटिरियल

कंपनी ने इन्हें बनाने में हाई क्वालिटी रॉ मटिरियल का इस्तेमाल किया है जोकि साफ़ नज़र भी आता है. इन्हें इस तरह से तैयार किया गया है ताकि इनमें Durability और परफेक्ट फिटिंग मिले और हमें ये दोनों चीजें मिली. खास बात यह है कि इनका डिजाइन बेहद आकर्षित है. क्योंकि इनको बनाने वाले हाई स्किल्ड लेबर हैं.

आसानी से होते हैं फिट

इन सीट कवर की सबसे बड़ी USP यही है कि ये ईजी फिट (EAZY FIT) के साथ आते हैं, और आसानी से आपकी सीट को स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान करते हैं. आप आसानी से 20-30 मिनट में इन्हें घर पर ही कार में फिट कर सकते हैं वो भी बिना किसी की मदद लिए.  बेहतर आराम के लिए इन सीट कवर्स में हाई क्वालिटी फोम का इस्तेमाल किया गया है.

क्लीन करना आसान

जैसा ही हमें आपको बताया कि ये सीट कवर ईजी फिट (EAZY FIT) के साथ आते हैं तो इनकी सफाई करना भी काफी आसान है. आप इन्हें बिना उतारे भी साफ़ कर सकते हैं और अगर चाहें तो जब मन करें उतनी बार उन्हें उतार कर क्लीन कर सकते हैं. क्योकि इन्हें उतारने और फिट करना बेहद आसान है.

कीमत

ऑटो फॉर्म इंडिया के ईजी फिट सीट कवर 5,990 से 8,990 (MRP) रुपये के बीच उपलब्ध है. इन्हें आप www.autoformindia.com और amazon.in से खरीद सकते हैं. इसके अलावा 81 शहरों में कंपनी के 120 स्टोर्स भी हैं. कंपनी लगभग हर कार के लिए इन सीट कवर को डिजाइन करती है. ये 4 यूनिवर्सल साइज़ और 5 स्पोर्टी डिजाइन में उपलब्ध हैं. कंपनी की तरफ से इन पर एक साल की मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट वारंटी भी दे रही है.

नतीजा

अगर आपको अपनी कार के लिए ऐसे सीट कवर की तलाश है जिनमें हाई क्वालिटी और बेहतरीन डिजाइन मिले तो आप ऑटो फॉर्म इंडिया के ईजी फिट सीट कवर के बारे में बिलकुल विचार कर सकते हैं, क्योंकि इस तरह के सीट कवर इस समय मार्केट में मौजूद नहीं है. ये आसानी से फिट होते हैं जोकि इनकी सबसे बड़ी खूबी है, साथ ही ये बेहद आराम दायक है. इनको फिट करने के बाद कार की खूबसूरती काफी हद तक बढ़ जाती है.