Asus Zenfone Max Pro M2 और Zenfone Max M2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली (बनी कालरा) Asus ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन मैक्स प्रो M2 और ज़ेनफोन मैक्स 2 को लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों ही फोन्स का लुक्स सामान है। इनमें लगी बड़ी बैटरी इनकी सबसे बड़ी खासियत हैं।

Asus Zenfone Max M2 की कीमत: भारत में Zenfone Max M2 को 3GB/4GB रैम में उतारा गया है। इसके 3GB रैम वैरिएंट की कीमत Rs. 9,999 और 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी है।

Asus ZenFone Max Pro M2 की कीमत: ZenFone Max Pro M2 के 3GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी है तो वही 4GB रैम और 6GB रैम वैरिएंट की कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी है।

Asus ZenFone Max M2 के फीचर्स: इसमें 6.26 इंच का HD डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह नोच डिस्प्ले के साथ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरे दिए गये हैं इसके अलावा यह 4K विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है। फोन का वजन 160 ग्राम है।

Asus Zenfone Max Pro M2 के फीचर्स: Asus Zenfone Max Pro M2 में भी 6.26 इंच की फुल HD  डिस्प्ले दिया गया है जोकि नोच डिस्प्ले के साथ आता है। सेफ्टी के लिए यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। फोन फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फ़ोन का वजन 175 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।