- टेक रिव्यु: बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया: 04 अप्रैल 2016
मार्केट में वैसे तो पॉवरबैंक्स की भरमार है और इसलिए एक अच्छा पॉवरबैक मिलना थोड़ा सा मुश्किल सा हो जाता है। अगर आप इन दिनों अपने फ़ोन के लिए एक नया पॉवरबैक खरीदनें जा रहे है तो आप आसुस के इस नए पॉवरबैंक पर नज़र जरूर डाले।
ये है आसुस का जेनपॉवर बैंक जिसकी कैपेसिटी 10050 mAh की है। मैंने इसे यूज़ किया है। इसमें Li-Ion रिचार्जेबल बैट्री लगी है। जेनपॉवर बैंक में अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग 2.4A की सुविधा होने की वजह से आपका स्मार्टफ़ोन जल्दी चार्ज होता है साथ ही यह खुद भी जल्दी से चार्ज होता है। इसमें ऑवर चार्ज प्रोटेक्शन जैसी खूबी भी दी गयी है।
ख़ास बात यह है की इसका साइज़ आपके क्रेडिट कार्ड जितना है यानी छोटा होने की वजह से इसे कैरी करने में कोई दिक्कत नहीं होती क्योकि इसका वजन 215 ग्राम है।जेनपॉवर बैंक का डिज़ाइन प्रीमियम फील देता है जो आपको पसंद आएगा यह आसानी से आपके हाथ में फिट हो जाता है।
इसके टॉप पर आपको पॉवर बटन, USB पोर्ट, चार्जिंग पॉइंट और साथ ही इसमें लाइट लगी है जिससे यह पता चलता है की इसमें पॉवर कितना बचा है और चार्ज कब करना है।
आसुस ने जेनपॉवर बैंक की कीमत 2499 रुपए रखी है लेकिन फ्लिकार्ट, स्नेपडील और ऍमजॉन पर इह आपको कम कीमत में मिल जायेगा यह 5 कलर्स में उपलब्ध है।
आसुस की तरफ से 6 महीने की वारंटी दी जा रही है। हमारे हिस्साब से यह काफी बेहतर पॉवरबैंक है और इसे खरीदना फायदे का सौदा होगा।