टेक डेस्क। Apple 2019 WWDC की डेट्स सामने आ चुकी हैं लेकिन कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर डेट्स की घोषणा नहीं की है। जबकि एक रिपोर्ट के अनुसार WWDC 2019 इवेंट, 3 से 7 जून के बीच McEnery Convention Center, California में आयोजित किया जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, साल 2007 से एक हफ्ते चलने वाला यह इवेंट जून के पहले दो हफ्ते में होता आया है। पिछले 2 साल से यह इवेंट McEnery में होता आया है। WWDC 2017 जून 5 से 9 तक चला था। वहीं, WWDC 2018 कि शुरुआत 4 जून से हुई थी और इवेंट 8 जून तक चला था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि Apple इस साल भी भी इन्हीं तारीखों के आस-पास इवेंट रख सकती है।
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, WWDC 2019 की तारीख 3-7 जून के बीच हो हो सकती है। ऐसे इसलिए क्योंकि उनके स्त्रोत के अनुसार इस हफ्ते में McEnery में कोई बड़ा इवेंट होने वाला है। वहीं, जून का दूसरा और चौथा हफ्ता पहले से ही 10-13 जून के लिए O’Reilly Velocity conference के लिए बुक है।
वही 25-27 जून Sensors Expo के लिए बुक है। ऐसे में इन जानकारियों से तो यह लगता है कि Apple अपना WWD कांफ्रेंस कथित तारीख पर रख सकता है। फिर भी अभी Apple का इससे सम्बंधित आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। WWDC 2019 में Apple अपना iOS 13 और macOS 10.15 समेत सॉफ्टवेयर अपडेट्स लेकर आ सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप जुड़े रहे मोटर टेक इंडिया के साथ, क्योकि यहां हम आपके लिए लेकर आते हैं टेक जगत की तमाम बड़ी ख़बरें