अगर आपकी कार में अच्छी क्वालिटी के टायर्स लगे हैं तो आपका सफ़र न सिर्फ मजेदार बनता है बल्कि कार भी बेहतर प्रदर्शन करती है. अच्छे टायर्स से माइलेज में भी इजाफा होता है. इस रिपोर्ट में हम Apollo Amazer 4G Life टायर्स का रिव्यू कर रहे हैं. हमनें इन टायर्स को अपनी Maruti Alto में फिट कराये, और करीब 2000 किलोमीटर तक इन्हें टेस्ट किया, यहां हम आपको बता दें कि इन टायर्स को फिट करवा कर हमने गाड़ी को हर तरह के रास्तों पर टेस्ट किया. आइये जानते हैं कैसा रहा इन टायर्स का प्रदर्शन.

कीमत और फीचर्स
Apollo AMAZER 4G LIFE 145/80 R12 टायर की कीमत 2600 रुपये है, और यह अलग अलग साइज़ में उपलब्ध हैं. कंपनी इन पर 2 साल की वारंटी दे रही है. इन टायर्स को आप अपोलो शो-रूम या ऑन लाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. ये आसानी से आपको मिल जायेंगे.अपोलो एक भरोसमंद ब्रांड है और कंपनी काफी बेहतरीन और एडवांस्ड टायर्स का निर्माण करती है, इतना ही नहीं इन टायर्स में आपको हाई क्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल किया जाता है, इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि खराब रास्तों पर भी इनके पंचर होने की संभावना नहीं होती. बेहतर राइड क्वालिटी के अलावा ये सेफ्टी भी देते हैं.अल्ट्रा हाई वियर रेज़िस्टेंट ट्रेड कंपाउंड की मदद से यह टायर लंबे समय तक चलता है.

राइड क्वालिटी हुई बेहतर
Apollo Amazer 4G Life टायर्स को मारुति Alto कार में लगवाने के बाद हमने कार को करीब 5000 किलोमीटर तक टेस्ट किया, कार को हम देश के कई राज्यों में लेकर गये और अभी तक एक बार भी टायर्स के पंचर होने की कोई शिकायत नहीं मिली, इन टायर्स को इतने अच्छे तरीके से रिम में फिट किया कि एयर प्रेशर लीक नहीं हुआ हांलाकि एयर 1-2 पॉइंट कम हुई क्योंकि सफ़र ज्यादा था, लेकिन कोई दिक्कत नहीं हुई. अपोलो के ये वाकई काफी बेहतरीन टायर्स हैं.

कार की राइड क्वालिटी में काफी बेहतर अनुभव हमें मिला. कार में आराम बना रहा, अचानक ब्रेक लगाने पर ये टायर्स अच्छा रेस्पोंस करते रहे. Apollo Amazer 4G Life टायर्स की रोड पर ग्रिप काफी बेहतर बनती है, और यह फील आप केबिन में फील कर सकते हैं.खराब रास्तों पर भी कोई शिकायत का मौका नहीं मिला। हाल ही में बारिश के दिनों में भी इन टायर्स की मदद से रोड पर ग्रिप काफी अच्छी रही. इतना ही नहीं इन टायर्स से की वजह से कार की माइलेज पर भी अच्छा असर पड़ा है. ये Tubeless टायर्स हैं और खराब से खराब रास्तों आपको शिकायत का मौका नहीं देते. ये वाकई पैसा वसूल टायर्स हैं.