आवाज से कंट्रोल होने वाले Ambrane Dots Tune ईयरबड्स हुए लॉन्च, जानें कीमत

भारत की मोबाइल एक्सेसरीज कंपनी एम्ब्रेन(Ambrane)ने भारत में डॉट्स टयून ईयरबड्स को लॉन्च कर करके अपने TWS ईयरबड्स पोर्टफोलियो का विस्तार कर लिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर 29 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है और आप नॉनस्टॉप मनोरंजन का मज़ा ले सकते हैं। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे आपके कानों को आराम मिल सके । ये व्हाइट, ब्लैक और पिंक कलर में उपलब्ध हैं। इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट और टाटा क्लिक से खरीदा जा सकता है। ईयरबड्स की वास्तविक कीमत 2199 रुपये है लेकिन ऑफिशियल साइट पर ये 1599 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी इन पर 365 दिन की वारंटी दे रही है।

बोलकर कर सकते हैं कंट्रोल

डॉट्स ट्यून ईयरबड्स गूगल असिस्टेंट और सिरी दोनों के लिए वॉयस असिस्टेंस एक्टिवेशन के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स को कमांड की आजादी मिलती है। एम्ब्रेन डॉट्स ट्यून ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में मल्टी फंक्शनल टच सेंसर है, जिससे आप म्यूजिक सुनने के साथ आसानी से कॉल्स और म्यूजिक के बीच शिफ्ट कर सकते हैं। IPX4 स्‍वेट एवं वाटर रेजिस्‍टेंस होने के साथ,  ये ईयरबड्स फिटनेस लवर्स के लिए काफी बेहतर साबित हो सकते हैं। यह भी पढ़ें:

29 घंटे तक का प्लेबैक टाइम

डॉट्स ट्यून ईयरबड्स में चार्जिंग केस सपोर्ट के साथ कुल 29 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 6.5 घंटे तक चलते हैं। ईयरबड्स 10 mm स्पीकर ड्राइवर्स से लैस हैं जिसकी मदद से आपको बेहतर साउंड के साथ हाई बास मिलता है। ये ईयरबड्स कान में बेहतरीन ढंग से फिट होते हैं। इन ईयरबड्स को पूरे दिन कान में फिट होने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कॉम्पैक्ट केस में ईयर बड्स का हाफ-इन-ईयर डिजाइन है। यह भी पढ़ें:

कॉल के लिए हर ईयरबड्स पर ड्यूल माइक्रोफोन होते हैं। डॉट्स ट्यून TWS ब्लूटुथ V5.1 से लैस है, जो बैटरी की ज्यादा खपत को कम करते हैं। यह 10 मीटर की दूरी से यूजर्स को बेहतरीन आवाज प्रदान करते हैं।