बिना बिजली से चलने वाला AC, जानिए फीचर

इस भयंकर गर्मी के मौसम में एसी (एयर कंडीशनर) ही काम आता है,लेकिन इसके चलते भारी बिजली के बिल का भी सामना करना पड़ता है। आपको अगर एसी की ठंडी हवा का मज़ा लेना है और बिजली के बिल से भी राहत चाहिए तो हम आपके लिए एक उपाय लेकर आए हैं। हम आपको सोलर एसी के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं। आजकल मार्किट में सोलर एसी की डिमांड काफी बढ़ रही है क्योंकि ये आसानी से चार्ज होते हैं और गर्मी के मौसम में ज़्यादा बिजली का बिल भी नहीं आता।     

सोलर एयर कंडीशनर (एसी) सोलर पावर मतलब सूरज की रोशनी पर काम करता है। जिस तरीके से एसी बिजली से चलता है उसी तरह सोलर एसी सोलर पैनल से जनरेट होने वाली सोलर एनर्जी पर चलता है, लेकिन काम एकदम नॉर्मल एसी की तरह ही काम करता है। 

बात सोलर एयर कंडीशनर की कीमत इसकी ब्रांड, कैपेसिटी और रेटिंग के हिसाब से होती है,लेकिन यह नॉर्मल एसी के मुक़ाबले थोड़ा महंगा जरूर होता है।  1 टन सोलर एसी की कीमत आपको लगभग 99 हजार रुपये पड़ेगी तो वहीं 1.5 टन की कैपेसिटी वाले सोलर एसी के लिए आपको 1.50 लाख तक रुपये खर्च करने पड़ सकता हैं। सोलर एसी के इस्तेमाल के लिए आपको पूरा सेटअप जैसे सोलर पैनल,इन्वर्टर और अन्य जरूरी डिवाइस की जरूरत भी पड़ती है।  

सोलर एसी को आप ऑनलाइन या किसी आस-पास की मार्किट से आसानी से ख़रीद सकते हैं।