9 नवंबर को फोर्ड लॉन्च करेगी नई EcoSport

नई EcoSport में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें नया और पहले से बेहतर इंजन भी शामिल किया गया है।

नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया अब अपनी कॉम्पैक्ट SUV EcoSport का फेसलिफ्ट मॉडल 9 नवंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमें यह जानकारी मिली है। नई EcoSport में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें नया और पहले से बेहतर इंजन भी शामिल किया गया है।

इस समय मौजूदा मॉडल की कीमत 7.31 लाख रुपये से लेकर 10,92 लाख रुपये के बीच है। जबकि नई EcoSport की अनुमानित कीमत 7.50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। नई EcoSport में नया 1.5 लीटर का Ti-VCT, थ्री-सिलेंडर  पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 123PS की पावर और 150Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। फोर्ड का दावा है कि उसका नया पेट्रोल इंजन 7 फीसद CO2 उत्सर्जन को कम करेगा और ईंधन दक्षता को बढ़ाएगा। नई EcoSport का असली मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, होंडा WR-V और टाटा नेक्सन से होगा।

इस गाड़ी के लुक्स में इस कई छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें नया कैबिन और फीचर्स को जगह दी जाएगी ताकि यह ज्यादा स्मार्ट और फ्रेश नजर आये। इस समय देश में कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड बढ़ रही है और अब यह सेगमेंट भी बड़ा हो रहा है। हर कंपनी इस सेगमेंट में दाव खेल रही है ऐसे में ग्राहकों के पास है कई ऑप्शन।