83 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है छोटी कार नैनो पर

नई दिल्ली।ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स अपनी छोटी कार नैनो की खरीद पर आजकल एक जबदस्त ऑफर दे रही है। जीहां अगर आप टाटा की नैनो खरीदने का मन बना रहे है तो यह एकदम सही मौका है आपके लिए कंपनी इस कार पर पूरे 83,333 रुपये तक की सेविंग दे रही है। नैनो ने अपने समय में काफी लोकप्रियता हांसिल की थी। लखटकिया नैनो अब काफी महंगी भी हो गयी है। दिल्ली में नैनो की एक्स शो रूम कीमत 2.06 लाख रुपये से लेकर 3.03 लाख रुपये तक है।

tatananocabin

नैनो में 624cc का इंजन लगा है जो 33PS की पावर और 51Nm का टॉर्क देता है। एक लीटर पेट्रोल में यह कार 21.9 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है। कार की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके अलावा कार में AMT ड्राइव मोड की सुविधा भी है। स्पेस की अगर बात करें तो नैनो में 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं। कंपनी ने इसके लुक्स में कई बार बदलाव किये हैं और बार यह और बेहतर होती चली गयी। इस कार की खासियत इसका बूट स्पेस है जोकि 80 लीटर का है। खैर इस समय नैनो पर चल रहे इस खास ऑफर का फायदा आप भी उठा सकते हैं इसलिए जल्दी ही अपने नजदीकी टाटा मोटर्स के डीलरशिप से संपर्क करें।