ऑटो डेस्क। जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी नई सेडान कार यारिस को भारत में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस कार की एक्स शो रूम कीमत इसकी कीमत 8.75 लाख रूपए से लेकर 14.07 लाख रूपए तक जाती है। ग्राहक इस कार को टोयोटा टोयोटा डीलरशिप पर जाकर सिर्फ 50 हजार रुपये देकर बुक करवा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक नई यारिस की डिलीवरी मई महीने में शुरू होगी।
आइये एक नजर डालते हैं नई यारिस की कीमतों पर…
टोयोटा यारिस मैनुअल वर्जन
- टोयोटा यारिस J: 8.75 लाख रूपए
- टोयोटा यारिस G: 10.56 लाख रूपए
- टोयोटा यारिस V: 11.70 लाख रूपए
- टोयोटा यारिस VX: 12.85 लाख रूपए
टोयोटा यारिस CVT वर्जन
- टोयोटा यारिस J: 9.55 लाख रूपए
- टोयोटा यारिस G: 11.76 लाख रूप्ए
- टोयोटा यारिस V: 12.90 लाख रूपए
- टोयोटा यारिस VX: 14.07 लाख रूपए
नई टोयोटा यारिस की सबसे बड़ी खासियत इसके फीचर्स हैं जितने सेफ्टी फीचर्स इस कार में दिए गये हैं उतने इस सेगमेंट की अन्य कारों में देखने को नहीं मिलते। शायद यही वजह से कि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, आइये एक नजर डालते हैं नई यारिस के सेफ्टी फीचर्स पर…
- एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),
- इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ
- 7 एयरबैग
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
- व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
- फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
- ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक
इंजन की बात करें तो नई यारिस में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दो गियरबॉक्स ऑप्शन एक 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देगी। कार में ट्रांसमिशन के तौर पर चार वेरिएंट्स दिए गए हैं और हर वेरिएंट मे CVT का विकल्प दिया गया है।