7,000mAh बैटरी के साथ नया Samsung Galaxy M51 भारत में 10 सितंबर को होगा लॉन्च

नई दिल्ली: अपनी M सीरिज में Samsung अब नया स्मार्टफोन Galaxy M51 को भारत में 10 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है. इस नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख  ई-कॉमर्स साइट Amazon इंडिया के टीजर पर देखि जा सकती है. कंपनी के लिए यह फोन काफी खास है और यही वजह है कि इस स्मार्टफोन को कई दिनों से ‘Meanest Monster Ever’ टैगलाइन के साथ टीज किया जा रहा है. आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया मिलने वाला है इस फोन में.

इस दिन होगा लॉन्च: Samsung का नया Galaxy M51 स्मार्टफोन 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के लॉन्च को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा. इस फोन की संभावित कीमत 25,000 से 30,000 रुपए के बीच हो सकती है.

स्पेसिफिकेशन: नए Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा. परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm snapdragon प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. इस फोने में 512GB तक माइक्रो एसडी कार्ड लगाने की भी सुविधा मिलेगी. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI पर काम करेगा.

कैमरा:फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद होगा. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें  32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी: Samsung के नए Galaxy M51 स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी  जोकि 25W क्विक चार्जिंग फीचर के सपोर्ट के साथ आएगी. इतनी बड़ी बैटरी  के साथ यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन भी होगा. वहीं इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, GPS , ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे. अब देखना होगा ग्राहकों को यह फोन कितना पसंद आता है. वैसे Samsung लगातार एंट्री लेवल और मिड रेंज सेगमेंट में कई अच्छे स्मार्टफोन मार्केट में लेकरआ रही है. कंपनी चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को तगड़ी चुनौती देने की तैयारी में है.