7 इंच के डिस्प्ले के साथ TECNO SPARK 6 Air भारत में हुआ लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगा महीना भर

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्मता कंपनी TECNO ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन SPARK 6 Air को लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबियां इसका 7 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 6000 mAh की हैवी बैटरी है. इस फोन के साथ कंपनी ने अपना नया Minipod M1 wireless earphone को भी लॉन्च किया है.

कीमत: TECNO SPARK 6 Air smartphone की कीमत 7999 रुपये रखी है. इस फोन की बिक्री Amazon Prime day पर 6 अगस्त और ऑफलाइन आउटलेट्स पर शुरू होगी. आइये जानते हैं इस कीमत में इस नए स्मार्टफोन में यूजर्स का क्या कुछ नया और खास मिलेगा. TECNO SPARK 6 Air के फीचर्स: इस नए स्मार्टफोन में 7 इंच का HD+ नोच डिस्प्ले दिया है जोकि 90%  स्क्रीन टू

बॉडी रेशो के सतह है जिसकी वजह से व्यू एंगल भीतर बनता है. इस फोन में 6000 mAh की बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज पर 31 दिनों का standby टाइम, 31 घंटे की Calling, 21 घंटे तक इंटरनेट और Wifi का इस्तेमाल, 14 घंटे तक गेम खेलना और 19 घंटे तक विडियो देख सकते हैं.  

कैमरा सेटअप: नए TECNO SPARK 6 Air के रियर में 13 MP का प्राइम सेंसर लगा है जो की F1.8, AI लेंस से लैस है. इसके साथ ही 2 MP का डेप्थ सेंसर लगा है. कंपनी के मुताबिक यह लो लाइट फोटोग्राफी के लिए बेस्ट साबित होगा, इसमें Bokeh भी मिलता है ,वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8 MP का AI फ्रंट सेल्फी कैमरा लगा है जोकि F2.0 अपर्चर के साथ है. यह फोन Comet Black और Ocean Blue कलर ऑप्शन में मिलेगा. इस फोन में फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.