5000 mAh बैटरी के साथ आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 भारत में हुआ लॉन्च

टेक डेस्क। काफी समय के बाद आसुस ने भारत में अपने नये स्मार्टफ़ोन के साथ दस्तक दी है, कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मैक्स प्रो M1 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत इसकी 5000 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कीमत और वैरिएंट: आसुस ने जेनफोन मैक्स प्रो M1  को दो वैरिएंट में पेश किया है जो क्रमशः 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ आते हैं। कीमत कि बात करें तो इनकी कीमत क्रमश: 10999 रुपये और 12999 रुपये है। ये दोनों फ़ोन डीपसी ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वर्जन भी उपलब्ध है। इसमें 16MP+5MP कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह वैरिएंट थोड़े समय बाद 14999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में एज टू एज डिस्प्ले दिया गया है। फोन मेटल यूनिबॉडी डिजाइन का है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास  वाला 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया है। इसके पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 636 प्रोसेसर दिया  है फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओएस ओरियो पर कार्य करता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

कैमरा: फोन में इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप भी मौजूद है। इसके रियर में 13MP + 5MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसी के साथ आईफोन 10 की तरह पोर्ट्रेट मोड, PDAF और ऑटो फोकस फीचर्स दिया गए हैं। जबकि सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है।