- टेक न्यूज़: बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया: 3 जून 2016
इंटेक्स टेक्नलॉजीज़ ने अपनी नई स्मार्टवॉच आईरिस्ट प्रो को 4,999 रुपये में लॉन्च किया इस डिवाइस में कम्युनिकेशन, स्वास्थ्य और फिटनेस की देखरेख करने वाले टूल इए गए है।इसकी बॉडी एल्युमिनियम एलॉय से बनी है और 2.5d कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले शामिल किया गया है। यह ब्लूटूथ सपोर्ट करती है आईरिस्ट प्रो में 1.6 इंच का डिस्प्ले लगा है और सूरज की रोशनी में इसे आसानी से देखा जा सकता है। जब इसका डिस्प्ले ऑफ होता है तब इसमें टाइम शो होता है।
इसमें 400mAh बैट्री लगी है जो 180-240 मिनट का टॉक टाइम देती है। इसके अलावा इंटेक्स आईरिस्ट प्रो में 64 एमबी रैम, 128 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज दिए गया है।आईरिस्ट प्रो में म्यूजिक, कैमरा कण्ट्रोल, कालिंग फीचर्स फिटनेस ट्रैकिंग, इन-स्टेप मॉनीटरिंग, डिस्टेंस मेजरमेंट और कैलोरी काउंट जैसे फीचर्स है। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड 4.4 और इसके बाद के सभी वर्जन को सपोर्ट करती है। आईरिस्ट प्रो फ्लिपकार्ट पर बिकी के लिए उपलब्ध है।