नई दिल्ली।ऑटो डेस्क। मानसून के इस सीजन में हर कार कंपनी ग्राहकों को कई अच्छे और मजेदार ऑफर दे रही हैं। वैसे तो ऑफर्स साल में कई बार आते-जाते रहते हैं। लेकिन इस बार ऑफर्स की सबसे बड़ी बजह GST को भी माना जा रहा है, क्योकिं भारत में 1 जुलाई से GST लागू होने जा रहा है ऐसे में गाड़ियों के रेट कम होंगे या ज्यादा यह देखने वाली है। फिलहाल अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सही समय है। डिस्काउंट और अच्छे ऑफर्स देने के मामले में महिंद्रा भी पीछे नहीं है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कई अच्छे ऑफर्स की पेशकश की है।
महिंद्रा की KUV100 एक बेहद पॉपुलर कार है। और इस गाड़ी पर एक बहुत ही खास ऑफर दिया जा रहा है जिसके तहत हर महीने 4,999 रुपये कम की EMI देकर इस गाड़ी को आप अपने गैराज की शोभा बना सकते है। KUV 100 की कीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप महिंद्रा डीलरशिप से संपर्क कर सकते है। EMI मोड 3 साल, 5 साल और 7 साल तक के लिए भी की जा सकती है।
इसके अलावा कंपनी KUV100 पर डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। आप इस गाड़ी पर पूरे 60 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अपने सेगमेंट की यह पहली ऐसी कार है जो 5 सीट के अलावा 6 सीट ऑप्शन में भी आती है। यानी 3 लोग आगे और 3 लोग पीछे बैठ सकते हैं पॉवर के लिए इसमें 1.2 लीटर का इंजन लगा है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे।