बनी कालरा। चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oneplus अब ग्राहकों के लिए एक्सेसरीज भी कंपनी बन रही है। हाल ही में कंपनी ने अपना नया Explorer Backpack पेश किया है, जिसका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं, अगर आप भी Oneplus Explorer Backpack खरीदने जा रहे हैं तो पहले इस रिव्यू को जरूर देखें।
लुक्स और फीचर्स: Oneplus Explorer Backpack पहली ही नजर में इम्प्रेस नहीं करता, इसका डिजाइन थोड़ा अलग है और काफी औसत है। इस बैग का डिजाइन हर किसी को तो लुभा नहीं सकता। इसमें जिप साइड की तरफ है लेकिन यूज करने में यह असहज लगता है। लेकिन इसमें छोटी-छोटी पॉकेट्स भी दी गई हैं। इसमें इस्तेमाल किया गये फेब्रिक की अच्छी अच्छी है, वही इसमें स्पेस ठीक है, इस बैग में लैपटॉप समेत इसमें बुक्स, चार्जर, पॉवरबैंक, हेडफोन्स, स्मार्टफोन, टैब आदि सामान रख सकते हैं। इसके अलावा इस बैग में आगे की तरफ एक वाटरप्रूफ कम्पार्टमेंट दिया गया है जहां पर आप गिला छाता रख सकते हैं साथ ही बैग के साइड में वेंट भी दिया गया है। लेकिन ज्यादा सामान रखने के बाद इसे कैरी करने दिक्कत होने लागती है और यह आरामदायक नहीं लगता। इसके अलावा इसे बैग को आप आसानी से लॉक-अनलॉक कर सकते हैं, इसमें आपको फिडलॉक के साथ Oneplus का रेड स्ट्रैप आपको देखने को मिलेगा जो आकर्षित लगता है लेकिन सेफ्टी के लिहाज से यह जीरो है, कोई भी इसे आसानी से एक क्लिक पर ओपन कर सकता है, यदि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर यह बैग सेफ नहीं है।
65 लोगों को दिखाया यह बैग: हमने अलग-अलग उम्र के 65 लोगों को इस बैग को दिखाया, जिसमें से केवल 3 लोगों को यह बैग इसलिए पसंद आया क्योकिं यह Oneplus ब्रांड का है, जबकि 62 लोगों ने इसे खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसकी वजह डिजाइन और ज्यादा कीमत रही।
कलर्स और कीमत: Oneplus Explorer Backpack बैग दो कलर्स ‘स्टेट ब्लैक’ और ‘Morandi ग्रीन’ में उपलब्ध है कंपनी ने इसकी कीमत 4,990 रुपये रखी है। इसे खरीदने के लिए आपको इन्वाइट कोड्स की जरूरत पड़ेगी, यह आसानी से बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
नतीजा: Oneplus Explorer Backpack की कीमत 4999 रुपये है, और इस कीमत में मार्किट में आपको एक से बढ़कर एक ब्रांडेड Backpack बैग मिल जायेंगे, इस बैग में ऐसा कुछ भी X फैक्टर नहीं है जिसकी वजह से हम आपको इसे खरीदने की सलाह दें, इसे खरीदना सिर्फ आपके पैसे की बर्बादी है, यदि आप Oneplus के फैन हैं तो आप इसे जरूर खरीद सकते हैं। हमारे हिसाब से इसकी कीमत 1000-1200 रुपये के आसपास होनी चाइये थी।
ऑप्शन: Xiaomi Mi City Backpack Bag एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए हो सकता है, इस बैग की कीमत 1599 है. क्वालिटी और डिजाइन के मामले में यह Oneplus Explorer Backpack से कही ज्यादा बेहतर है।