बनी कालरा। Honor ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor View20 को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा इसके 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रूपए रखी है जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रूपए रखी है। इसमें इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से बढ़ाया जा सकता है।
Honor View20 की सबसे बड़ी खूबी इसमें लगा 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है साथ ही पंच होल सेल्फी कैमरा भी बड़ी खूबी माना जा रहा है। विस्तार से जाने तो इस फ़ोन के रियर में 48-मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जो f/1.8 अपर्चर, ऑटोफोकस, AI HDR और LED फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है। फोन में दिए गए 3D कैमरे की बदौलत ऑनर व्यू 20 का इस्तेमाल 3D गेमिंग में भी किया जा सकता है। इस तरह स्मार्टफोन को टीवी से कनेक्ट करके आप इस पर 3D मोशन गेम्स खेल सकते हैं। वही सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में AI पावर्ड 25-मेगापिक्सल का सेंसर f/2.0 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस सपोर्ट के साथ है। खास बात ये है कि फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के अंदर ऊपर लेफ्ट साइड में लगा है।
Honor View20 में 6.4-इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1080×2310 पिक्सल है और स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 19.5:9 है। एक तरफ जहां आजकल नॉच और वाटरड्राप नॉच वाले स्मार्टफोन मार्किट में आ रहे हैं वही इस स्मार्टफोन में नॉच नहीं मिलेगा बल्कि फ्रंट में पूरी स्क्रीन है जोकि काफी बेहतर लगती है।
परफॉरमेंस के लिए यह स्मार्टफोन किरिन 980 प्रोसेसर और 720 MHz ARM माली-G76MP10 GPU के साथ चलता है। इस डिवाइस में GPU टर्बो 2.0 तकनीक है जिससे गेमिंग परफॉर्मेंस बेहतर होता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा इस फोन के पीछे की तरफ है।
Honor View20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मैजिक UI 2.0.1 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी लगी है जोकि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें लिंक टर्बो तकनीक है जो 4G और वाईफाई नेटवर्क को एक साथ कर डाउनलोड स्पीड को बूस्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac, GPS/A-GPS, USB टाइप-C पोर्ट आदि हैं। Honor View20 अमेजन इंडिया और hihonor.in पर 30 जनवरी से 12AM से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा।