नई दिल्ली।ऑटो डेस्क। भारत में एक जुलाई से GST लागू होने जा रहा है। हर तरफ डिस्काउंट और ऑफर्स की बहार आई हुई है इतना ही नहीं ऑटो इंडस्ट्री पर भी असर साफ़ दिखाई नेने लगा है। ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों पर काफी अच्छा डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही हैं ऐसे में बजाज ऑटो ने भी GST से पहले अपने सभी मॉडल्स की कीमत में 4500 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। यानी इसका सीधा फायदा केवल ग्राहकों को ही हो रहा है। इस समय बजाज ऑटो भारत में केवल बाइक्स हे बेचता है जिसमें 100cc से लेकर 400cc तक ही पॉवरफुल बाइक्स उपलब्ध हैं।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बजाज आटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) एरिक वास ने कहा कि, देश में GST लागू होने की तारीख अब ज्यादा दूर नहीं है ऐसे में कीमतों में कटौती होने से ग्राहकों को फायदा होगा। आपको बता दें जीएसटी लागू के तहत दोपहिया वाहनों पर 28 फीसदी कर निर्धारित किया गया है जबकि वर्तमान में यह 30 फीसदी है। इसके तहत 350 सीसी की क्षमता वाली मोटरसाइकिल पर तीन फीसदी अतिरक्त उपकर लगाया जाएगा। हर राज्य में और बाइक मॉडल के आधार पर यह लाभ अलग-अलग होगा। जीएसटी के तहत दोपहिया वाहनों पर 28 फीसद कर लगेगा। अभी यह 30 फीसद है। इसके अलावा जीएसटी में 350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर तीन फीसद अतिरिक्त सेस लगेगा।