नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी नूबिया ने अपना नया स्मार्टफोन Z17S को लॉन्च कर दिया है इस फोन में 4 कैमरे लगे हैं। इसकी कीमत 30,000 रुपये से शुरू होती है। यह फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी शिपिंग 19 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
जानिये कीमत: इस फोन में 5.7 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है, इसके अलावा फोन के दो वैरिएंट में पेश किये गए हैं। इसका पहला वैरिएंट 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 30,000 रुपये है। वहीं, दूसरा वैरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 39,500 रुपये है। इसे चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही इसकी बिक्री 19 अक्टूबर से शुरू होगी। नूबिया Z17S में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन दिए गये हैं।
4 कैमरे वाला फोन: कैमरे की बात करें तो फोन में सोनी आईएमएक्स362 सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ एक 12 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.0 के साथ सोनी आईएमएक्स318 सेंसर के साथ 23 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन में अपर्चर एफ/2.2 और 79.9 वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल के दो फ्रंट सेंसर हैं। यानी इस स्मार्टफोन में चार कैमरा है, जिसमें दो सामने और दो पीछे दिए गए हैं।
परफॉरमेंस: इस फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रै्गन 835 प्रोसेसर लगा है। इग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3100 एमएएच बैटरी दी गई है। ड्यूल सिम सपोर्ट इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।