टेक डेस्क। जैसा कि रिलायंस ने इस बात की पुष्टि की थी कि 15 अगस्त तक यूजर्स Jio फोन में WhatsApp, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप्स का प्रयोग कर पाएंगे। आपको बता दें कि अगस्त में बाकि सभी एप्स का फायदा तो यूजर्स को मिल गया है लेकिन कंपनी ने 15 अगस्त को बताया कि Jio फोन यूजर्स को WhatsApp मिलने में अभी देरी होगी। दरअसल कंपनी के मुताबिक Jio फोन में KaiOS होने के कारण WhatsApp आने में देरी हो रही थी। ऐसे में इसकी टेस्टिंग भी जरूरी थी ।
क्या आपको मिला WhatsApp?: धीरे-धीरे WhatsApp को Jio फोन में रोल-आउट किया जा रहा है। और ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है कि Jio फोन पर WhatsApp की टेस्टिंग की जा सके की यह सही से काम कर रहा है या नहीं इसका भी पता चल सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल कुछ यूजर्स को Jio फोन पर WhatsApp मिल रहा है ऐसे में कायास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले 3 से 4 हफ्तों में सभी यूजर्स को WhatsApp मिल जायेगा । अगर आपके Jio फोन में WhatsApp उपलब्ध हो गया है तो जानते हैं किस तरह करें डाउनलोड:
– Jio फोन पर KaiOS स्टोर ओपन करें और WhatsApp सर्च करें।
– अगर आपको WhatsApp मिल जाता है तो अपने फोन में डाउनलोड करें।
– डाउनलोड करने के बाद ओपन करके अपना अकाउंट सेट करें ।
– OTP के लिए आपको अपना फोन नंबर एंटर करना होगा।
– एक बार OTP मिल जाने के बाद अपना नंबर रजिस्टर करने के लिए उसे एंटर कर दें। इसके बाद आपका सेटअप प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
– गूगल, फेसबुक और गूगल मैप्स Jio फोन पर पहले से ही उपलब्ध है।