3.69 लाख रुपये में Maruti Suzuki S-Presso भारत में हुई लॉन्च, जानें खूबियां

Maruti suzuki  ने अपनी नई मिनी एसयूवी S-Presso को भारत में लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में  इसकी एक्स-शो रूम कीमत 3.69 हजार रुपये से शुरू होती है। यह 6 कलर्स में उपलब्ध है। इसमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ चार वेरियंट मिलेंगे और साथ ही कंपनी ने इसमें 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है।

कीमत: नई S-Presso के सभी चारों वेरियंट की एक्स-शो रूम हैं कीमतें इस प्रकार हैं…

Standard: 3,69,000 लाख रुपये       

LXI: 4,05,000   लाख रुपये       

VXI: 4,24,500  लाख रुपये       

VXI(AGS): 4,67,500 लाख रुपये       

VXI+: 4,48,000 लाख रुपये       

VXI+(AGS): 4,91,000 लाख रुपये       

किफायती इंजन: नई S-Presso में नया BS6, 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68PS पावर और 90NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) के ऑप्शन के साथ है। माइलेज की बात करें तो यह कार 21.7 kmpl  की माइलेज निकाल देती है।

10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स: कंपनी ने नई S-Presso में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। ताकि ग्राहकों को बेहतर सर्विस मिल सके। इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स खास हैं। टॉप वर्जन में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स मिलेंगे। इस कार में 40 फीसदी स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से इसे मजबूती मिलती है। डिजाइन: नई S-Presso का डिजाइन कॉम्पैक्ट होने के बावजूद अन्दर से काफी स्पेस वाला है। इसमें स्टाइलिश सेंटर इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया गया है। इसका कैबिन ब्लैक कलर में है। मारुति एस-प्रेसो का फ्रंट लुक काफी बोल्ड है। यहां क्रोम का इस्तेमाल किया हुआ है। इसके अलावा इसके टॉप वर्जन में एलाय-व्हील्स दिए गये हैं।