टाटा मोटर्स ने अपनी नई छोटी कार TIAGO को आज मुंबई में लॉन्च कर दिया नई TIAGO की की कीमत 3.20 लाख रुपए (एक्स-शो रूम दिल्ली) से शुरु होती है इस कार में 1.0L का डीजल और 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है इसका पेट्रोल इंजन 23.84 km/l की माइलेज निकला देता है जबकि डीजल इंजन 27.28 km/l माइलेज देता है
यह कार मल्टीड्राइव मोड के साथ आती है जिसमे सिटी और इको मोड मिलेगें इसके अलावा TIAGO आती है 5 वेरिएंट्स में लुक्स और डिज़ाइन के मामले में यह कार स्पोर्टी और स्टाइलिश लगती है जबकि इसका इंटीरियर स्पोर्टी है और यहां कैबिन स्पेस बढ़िया है म्यूजिक लवर्स के लिए कार में HARMAN इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है TIAGO पर कंपनी 2 साल/75 हजार किलोमीटर की वारंटी दे रही है