ऑटो डेस्क। ट्रायंफ अपनी नई 27 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगी। यह एक पावरफुल बाइक होगी जिसकी ताकत एक छोटी कार से भी ज्यादा आंकी जा रही है। कीमत की बात करें तो बॉनविल स्पीडमास्टर की अनुमानित कीमत 10 लाहो सकती है। इस बाइक का इंजन डदमदार होगा और इसमें ज्यादा टॉर्क मिलेगा।
बॉनविल स्पीडमास्टर 1200cc का पैरेलल ट्विन इंजन लगा होगा जो 76bhp की पावर और 106 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियर दिए होंगे। भारतीय सड़कों के हिसाब से इसके इंजन को सेट किया जायेगा जिससे इसकी परफॉरमेंस बेहतर बन सके, कंपनी ने इस बाइक को बोनविल बॉबर के तर्ज पर बनाया गया है।
यह एक बेहद प्रीमियम बाइक नजर आती है। इसकी फिट और फिनिश बेहतर है, इसमें प्रीमियम पेंट का इस्तेमाल किया है, यूथ को ध्यान में रखते हुए ही कंपनी ने इसमें फीचर्स और डिजाइन को तैयार किया है।बॉनविल स्पीडमास्टर का मुकाबला हार्ले डेविडसन रोडस्टर से होगा। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।