नई दिल्ली (बनी कालरा)। इन दिनों मारुति सुजुकी अपनी नेक्स्ट जनरेशन WagonR को लेकर चर्चा में है। जानकारी के मुताबिक नई वैगनआर 23 जनवरी को भारत में लॉन्च होने जा रही है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस कार का ऑफिशल ब्रोशर लीक हो गया है। आइये आपको बताते हैं कि नई वैगनआर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
ऐसा होगा डिजाइन: नई वैगनआर को Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें स्विफ्ट और इग्निस को बनाया गया है। इस बार नई वैगनआर में आपको स्टाइल देखने को मिलेगा, और साथ ही यह कार टॉलबॉय डिजाइन में ही आएगी। लीक हुईं तस्वीरों के अनुसार, कार के फ्रंट में क्रोम स्ट्रिप के साथ रैक्टैगुलर ग्रिल दी गई है जिससे इसका लुक्स काफी मॉडर्न नजर आता है। इसका अलावा इसमें आपको नए और पहले से कुछ बड़े हेडलैम्प्स देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं नई वैगनआर में 3-स्लेट एयरडैम के साथ ड्यूल-टोन बम्पर दिया गया है,और इसमें फोगलैम्प्स की सुविधा भी मिलेगी। कार में 14-इंच व्हील्स मिलेंगे साथ ही इंटीग्रेटड टर्न इंडिकेटर्स वाले आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) भी देखें जा सकते हैं। इसके साइड प्रोफाइल को स्पोर्टी टच दिया गया है साथ ही रियर लुक्स इस बार काफी नया है, इस बार इसकी टेललाइट्स काफी नए डिजाइन पर आधारित हैं और इनमें वॉल्वो SUV की झलक नजर आती है।
वेरियंट और डायमेंशन: नई वैगनआर के लीक हुए ब्रोशर के मुताबिक यह तीन वेरियंट में आयेगी। जो क्रमशःLXi, VXi और ZXi वेरियंट होंगे। इसके अलावा VXi और ZXi में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AGS) का ऑप्शन भी मिलेगा। डायमेंशन की बात करें तो नई वैगनआर की लंबाई 3,655 mm, चौड़ाई 1,620 mm और ऊंचाई 1,675 mm होगी। इसका वीलबेस 2,435 mm है। कार में 32-लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा।
कैबिन: लीक हुएब्रोशर और तस्वीरों के मुताबिक नई वैगनआर का कैबिन मौजूदा मॉडल से थोड़ा ज्यादा एडवांस्ड और नया नजर आता है। इसके डैशबोर्ड पर ब्राउन और बेज कलर में ड्यूल टोन फिनिशिंग दी गई है। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा जो कि ट्रिप इन्फो, फ्यूल एफिशियंसी और फ्यूल लेवेल्स की जानकारी देगा। इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा, साथ ही इसके स्टेयरिंग पर सिल्वर फिनिश दिया गया है। इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल की सुविधा मिलेगी।
इंजन: बात इंजन की करें तो प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई वैगनआर दो इंजन ऑप्शन में आएगी और लीक हुए ब्रोशर में भी यही जानकारी दी गई है। ब्रोशर के मुताबिक, LXi वेरियंट में 998cc, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 bhp की पावर और 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है। टॉप वेरियंट ZXi और ZXi AGS में 1,197cc, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। वही कार के VXi और VXi AGS वेरियंट 1-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगें।
कलर्स ऑप्शन: लीक हुए ब्रोशर के मुताबिक नई वैगनआर 6 कलर्स में आएगी। कार में सुपीरियर वाइट, सिल्की सिल्वर, मैग्मा ग्रे, ऑरेंज, ब्राउन और पूलसाइड ब्लू शामिल हैं।
कुल मिलाकर इस बार मारुति सुजुकी की नई वैगनआर एक दम ने अवतार के साथ दस्तक देने जा रही है ऐसे में अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप नई वैगनआर के लिए इन्तजार कर सकते हैं । कार की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।