2019 Honda Civic की भारत में धमाकेदार एंट्री, सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda की नई Civic की भारत में फिर से वापसी हो गई है, दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया। इस बार नई Civic पहले से ज्यादा स्टाइलिश और आक्रामक नजर आ रही है, और यह एकदम नए लुक में आई है। यह पहली बार है जब नई Civic पेट्रोल इंजन के अलावा डीजल इंजन में भी लॉन्च हुई है। आइये जानते हैं कार की कीमत, फीचर्स और इंजन डिटेल्स के बारे में…

इंजन: नई Civic, 1.8 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन में आई है। इसका 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन 141 bhp की पावर और 174 Nm का टार्क देता है। पेट्रोल इंजन 16.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज देता है। इसका पेट्रोल इंजन CVT ट्रांसमिशन के साथ पैडल गिअर शिफ्ट के साथ उपलब्ध होगा। वही कार में लगा 1.6 लीटर का डीजल इंजन 120 bhp की पावर और 300 Nm का टार्क देता है। और यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 26.8 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने वाली डीजल कार भी है। नई Civic के पट्रोल में 5 वैरियंट और डीजल में 2 वैरियंट मिलेंगे।

डिजाइन और स्पेस: नई Civic अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश नजर आती है। कंपनी ने इसे स्पोर्टी लुक दिया है। सामने से यह काफी बोल्ड है और यहां पर नई फ्रंट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप्स देखने को मिलते हैं जबकि पीछे से इसका लुक कूपे से इंस्पायर्ड है।  कार का इंटीरियर पहले से ज्यादा लग्जरी और स्पोर्टी फील देता है साथ ही यह आरामदायक अनुभव भी प्रदान करता है। कार में स्पेस की कोई दिक्कत नहीं है। कार में 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसके अलावा इसके स्लीक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और शार्क-फिन ऐंटिना लुक को काफी बेहतर बनाते हैं।  

फीचर्स: फीचर्स की बात करें नई Civic में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पुश-बटन स्टार्ट सिस्टम है  जबकि इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जोकि ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें  क्रूज कंट्रोल, 8-Way एजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, और स्मार्ट की इंजन ऑन/ऑफ जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं।

सेफ्टी फीचर्स: होंडा ने नई Civic में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है। कार के सभी वेरियंट में 4 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, ऑटो ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट और पार्किंग सेंसर्स के साथ रिवर्स कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कार के टॉप वेरियंट्स में 6 एयरबैग्स दिए गये हैं। 

कीमत: नई Civic के पेट्रोल मॉडल की कीमत 17.69 लाख रुपये से  लेकर 21 लाख रुपये के बीच है । जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 20.49 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये के बीच है। इस कार में 5 कलर्स मिलेंगे नई Civic का सीधा मुकाबला  Hyundai Elantra, Toyota Corolla  Altis और Skoda Octavia से होगा।