नई दिल्ली (टेक डेस्क)। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने 2019 Honda Africa Twin के लिए बुधवार को बुकिंग्स शुरू कर दी। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 13.5 लाख (एक्स-शोरूम)रुपये है। यह बाइक किसी भी मौसम, इलाके और दूरी के लिए अनुकूल है ऐसा कंपनी का दावा है
इसमें G switch के साथ 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जो हाफ-कल्च ऑपरेशन्स में मदद करेंगे। इसके अलावा इन मोड्स की मदद से ग्राहक एग्रेसिव (आक्रमक) राइडिंग का मजा ले सकेंगे। इतना ही नहीं पहाड़ी रास्तों पर भी यह बाइक बेहतर राइडिंग का अनुभव मिलेगा।
इस बाइक में 999.11cc इंजन दिया है जो 87.7Bhp की पावर और 93.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) फीचर शामिल है, जो 7 इंजन सेटिंग्स और अलग टेरेंस देगा।