- बनी कालरा: 07 जून 2016
डैटसन ने आज अपनी नई छोटी कार redi-Go को आज दिल्ली में लॉन्च कर दिया। नई redi-Go में 800cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 53bhp की पॉवर देता है और एक लीटर में यह कार 25.17kmlp की माइलेज कार पर 2 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिल रही है।
क्या है कीमत?
नई redi-Go की कीमत 2.38 लाख रुपए से लेकर 3.34 लाख रुपए के बीच है। कीमत काफी आकर्षक है। उम्मीद है नई redi-Go लोगों को पसंद आएगी।