बीजिंग, एजेंसी। फ़ोन तो बहुत देखे होंगे लेकिन जिस फ़ोन में बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी कीमत ही चौंकाने वाली है। जी हां लग्जरी फोन बनाने वाली कंपनी वर्तु ने सिग्नेचर कोबरा नाम का नया लिमिटेड एडिशन फोन बाज़ार में उतारा है। इस फ़ोन के बारे में आज हर कोई जानना चाहता है क्योकिं फोन की कीमत 2.3 करोड़ रुपए जो रखी गई है। और दूसरी बात कंपनी इस फोन की बिक्री ऑनलाइन जेडी पोर्टल के जरिए होगी। ये एक फीचर फोन है। ग्राहकों को इसकी डिलीवरी पहली बार हेलीकॉप्टर से होगी।
सिर्फ 10 हजार रुपये देकर बुक कराना होगा
अगर आप भी इस फ़ोन फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 10 हजार रुपये देकर बुक किया कराना होगा। और बाद में इसकी पूरी पेमेंट देकर फोन खरीदा जा सकेगा। जैसा की हमने आपको बताया कि यह एक फीचर फ़ोन पर इसमें कौन-कौन से फीचर्स है उनका अभी खुलासा नहीं किया है।
8 यूनिट ही बनाई जाएंगी
कंपनी के मुताबिक इस फोन की सिर्फ 8 यूनिट ही बनाई जाएंगी। चीन के एक अखबार के मुताबिक चीन में सिर्फ एक ही फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को फ्रांस की ज्वैलरी डिजाइन करने वाली कंपनी बॉचेरॉन ने बनाया है। फोन में कोबरा डिजाइन में 439 रूबी लगाए गए हैं। फोन में लगे कोबरा की 2 आँखों में में पुखराज लगाया गया है। इस फोन में 388 कलपुर्जे हैं और इसको ब्रिटेन में एसेंबल किया गया है।