12 जनवरी को रॉयल एनफील्ड नई हिमालयन Fi को करेगी लॉन्च

हिमालयन को रॉयल एनफील्ड ने खास ऑफ रोडिंग के लिए बनाया है, इस नई बाइक की फोटो ऑनलाइन वायरल हो रही हैं।

ऑटो डेस्क। 12 जनवरी को रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक हिमालयन Fi को लॉन्च करेगी जोकि नई पेंट स्कीम के साथ आएगी। बाइक की अनुमानित कीमत 1.70 लाख रुपये हो सकती है।  जबकि मौजूदा मॉडल की कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। हिमालयन को रॉयल एनफील्ड ने खास ऑफ रोडिंग के लिए बनाया है, खैर इस नई बाइक की फोटो ऑनलाइन वायरल हो रही हैं।

इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव: नई हिमालयन Fi  के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।  इंजन की बात करें तो इसमें 411cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 24.8PS की पावर और पर 32Nm का टॉर्क देगा और यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन को कार्बूरेटेड वर्जन से ज्यादा स्मूथ और बेहतर बनाया गया है। 

बाइक के फ्रंट व्हील में 300 mm का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 240mm का डिस्क ब्रेक मिलेगा। सेफ्टी के लिए बाइक में इस बार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का विकल्प मिल सकता है, वहीं बात अगर इसके व्हील की करें तो बाइक का फ्रंट व्हील 21 इंच का होगा।  इतना ही नहीं बाइक में विंडस्क्रीन और बड़ा स्पीडो मीटर मिल सकता है।